करनडीह में सड़क जाम करने वालों पर केस
करनडीह में सड़क जाम करने वालों पर केस जमशेदपुर. टाटा-हाता मार्ग करनडीह में जाम करने, सरकारी कार्य में बांधा डालने और कैदी वाहन पार नहीं होने देने के आरोप में परसुडीह थाना में मधु सोरेन, शोमाय मार्डी, 30-40 महिलाएं और 120 लोगों पर केस किया गया है. सड़क जाम करने वाले सभी पर मतस्य प्रसार […]
करनडीह में सड़क जाम करने वालों पर केस जमशेदपुर. टाटा-हाता मार्ग करनडीह में जाम करने, सरकारी कार्य में बांधा डालने और कैदी वाहन पार नहीं होने देने के आरोप में परसुडीह थाना में मधु सोरेन, शोमाय मार्डी, 30-40 महिलाएं और 120 लोगों पर केस किया गया है. सड़क जाम करने वाले सभी पर मतस्य प्रसार प्रवेक्षक बासुकीनाथ मिश्रा के बयान पर केस दर्ज किया गया है. मामला 21 दिसंबर की करनडीह चौक की है. गौरतलब है कि करनडीह जयपाल मैदान में 22 दिसंबर से 24 दिसंबर तक आदिवासी सेंगेल अभियान द्वारा राष्ट्रीय आदिवासी सम्मेलन का आयोजन होना था. उसके एक दिन पूर्व यानि 21 दिसंबर को कार्यक्रम को स्थगित करने के उदेश्य से सैकड़ों लोग टाटा-हाता मुख्य सड़क को करनडीह में जाम कर दिया था.