बागबेड़ा कॉलोनी में चार दिनों से जलापूर्ति ठप
बागबेड़ा कॉलोनी में चार दिनों से जलापूर्ति ठपफोटो : 23 प्रिय-3963 घरों में जल संकट गहरायाविभाग को 24 घंटे का अल्टीमेटमखराब मोटर का मरम्मत कार्य जारीसमिति ने दी तालेबंदी की धमकीजमशेदपुर, आदित्यपुर. मोटर खराब होने के कारण बागबेड़ा कॉलोनी में पिछले चार दिनों से जलापूर्ति ठप है. पानी के लिए कॉलोनी में त्राहिमाम मचा है. […]
बागबेड़ा कॉलोनी में चार दिनों से जलापूर्ति ठपफोटो : 23 प्रिय-3963 घरों में जल संकट गहरायाविभाग को 24 घंटे का अल्टीमेटमखराब मोटर का मरम्मत कार्य जारीसमिति ने दी तालेबंदी की धमकीजमशेदपुर, आदित्यपुर. मोटर खराब होने के कारण बागबेड़ा कॉलोनी में पिछले चार दिनों से जलापूर्ति ठप है. पानी के लिए कॉलोनी में त्राहिमाम मचा है. यहां 1100 क्वार्टर हैं. इनमें से 963 घरों में पेयजल कनेक्शन है. जलापूर्ति की मांग को लेकर बुधवार को कॉलोनीवासियों ने पेयजल स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता (यांत्रिक) को ज्ञापन सौंपा. साथ ही कहा कि 24 घंटे अंदर जलापूर्ति शुरू नहीं हुई, तो आंदोलन किया जायेगा. इधर बागबेड़ा महानगर विकास समिति के अध्यक्ष सुबोध कुमार झा ने कहा कि गुरुवार की सुबह जलापूर्ति नहीं हुई, तो विभाग में तालेबंदी की जायेगी.मोटर की मरम्मत का काम जारीकार्यपालक अभियंता मंगलधाम तिर्की ने कहा कि आदित्यपुर मोड़ स्थित पीएचइडी के खराब मोटर की मरम्मत की जा रही है. गुरुवार तक ठीक होने की उम्मीद है. हालांकि विभाग से इसके लिए रकम नहीं मिली है. दूसरी ओर जानकार सूत्रों ने कहा कि दो दिन अौर ऐसी ही स्थिति रह सकती है. 20 एचपी का मोटर खराब हुआ है. जिन्होंने ज्ञापन सौंपासुनील गुप्ता, बीके मिश्रा, श्रीराम सिंह, अनिल सिंह, राजेश श्रीवास्तव, मृत्युंजय सिंह, मुकेश झा व अन्य. वर्जनबागबेड़ा कॉलोनी में जलापूर्ति बाधित है. मोटर की मरम्मत की जा रही है. जल्द जलापूर्ति शुरू की जायेगी. – नजरे इमाम, कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, आदित्यपुर प्रमंडल.