पेंशनर काफी अनुभवी व समाज के धरोहर है (उमा 3 )

पेंशनर काफी अनुभवी व समाज के धरोहर है (उमा 3 )जमशेदपुर. पेंशनर काफी अनुभवी एवं समाज के धरोहर हैं. उनको अपने अनुभवों का लाभ सामाजिक उत्थान के लिए करना चाहिए. उक्त बातें बुधवार को पुराना कोर्ट परिसर में स्थित पेंशनर समाज के कार्यालय में आयोजित जिला स्तरीय विज्ञान क्विज प्रतियोगिता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि -एसडीओ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2015 10:03 PM

पेंशनर काफी अनुभवी व समाज के धरोहर है (उमा 3 )जमशेदपुर. पेंशनर काफी अनुभवी एवं समाज के धरोहर हैं. उनको अपने अनुभवों का लाभ सामाजिक उत्थान के लिए करना चाहिए. उक्त बातें बुधवार को पुराना कोर्ट परिसर में स्थित पेंशनर समाज के कार्यालय में आयोजित जिला स्तरीय विज्ञान क्विज प्रतियोगिता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि -एसडीओ आलोक कुमार ने कहीं. प्रतियोगिता में प्रथम-आनंद कुमार व एन के सिंह (पीपुल्स एकेडमी मॉडल उच्च विद्यालय) वहीं द्वितीय-आशीष रजक व शैलेश कुमार (मिथिला उच्च विद्यालय, सोनारी) को पूर्व आयुक्त, कोल्हान मंडल के मोहन लाल राय द्वारा पुरस्कार व प्रमाण पत्र दिया गया. मौके पर आशीष राय, सूर्य प्रसाद सिंह, विजय प्रसाद सिंह, घनपत पांडे आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version