क्रिसमस बाद होगी स्थापना समिति की बैठक – बैठक नहीं होने कारण नवनियुक्त शिक्षकों को नहीं मिला नियुक्ति पत्र – पत्र मिलने के बाद शिक्षकों को दी जायेगी ट्रेनिंग संवाददाता, जमशेदपुर जिले में शिक्षक बहाली के बाद अबतक शिक्षकों को नियुक्ति पत्र नहीं मिल पाया है. इसका कारण अब तक शिक्षा स्थापना समिति की बैठक नहीं होना है. बैठक को लेकर उपायुक्त ने अपने स्तर से तैयारियां शुरू कर दी है. क्रिसमस के बाद स्थापना समिति की बैठक होगी, इसके बाद शिक्षकों के बीच नियुक्ति पत्र बांटा जायेगा. नियुक्ति पत्र बांटे जाने के बाद सभी शिक्षकों को ट्रेनिंग दी जायेगी. इसके बाद उन्हें स्कूल में भेजा जायेगा. किसे किस स्कूल में भेजा जाये, इसपर उपायुक्त ने फार्मूला तैयार कर लिया है. इस फार्मूले के अनुसार महिलाअों को उनके घर के नजदीक ही रखा जायेगा. अगर नजदीक में कोई यूनिट खाली नहीं होगा, तो उन्हें उसी स्कूल में पदस्थापित किया जायेगा, जो सड़क के नजदीक होगा. शिक्षकों का स्थानांतरण जल्द इसके साथ ही शिक्षकों के स्थानांतरण की तैयारियां भी की गयी है. इसके लिए भी सूची तैयार कर ली गयी है. ऐसे शिक्षक जो वर्षों से ग्रामीण इलाके में हैं, उन्हें शहर लाया जायेगा. इसे लेकर शिक्षकों ने मुख्यमंत्री से भी मुलाकात की थी. हालांकि उस वक्त ही मुख्यमंत्री ने उन्हें गांव से शहर में लाने का आश्वासन दिया था. करीब 6 महीने के बाद भी शिक्षकों का स्थानांतरण नहीं हो पाया है, इसके बाद एक बार शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री से स्थानांतरण करने की मांग की. इसे लेकर भी उपायुक्त के स्तर से जल्द ही पहल की जायेगी. विभाग को इसके लिए तैयार रहने के संकेत दिये गये हैं.
Advertisement
क्रिसमस बाद होगी स्थापना समिति की बैठक
क्रिसमस बाद होगी स्थापना समिति की बैठक – बैठक नहीं होने कारण नवनियुक्त शिक्षकों को नहीं मिला नियुक्ति पत्र – पत्र मिलने के बाद शिक्षकों को दी जायेगी ट्रेनिंग संवाददाता, जमशेदपुर जिले में शिक्षक बहाली के बाद अबतक शिक्षकों को नियुक्ति पत्र नहीं मिल पाया है. इसका कारण अब तक शिक्षा स्थापना समिति की बैठक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement