17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टेल्को : हसने ओ हुसैनी का जलसा (दुबे 17)

टेल्काे : हसने आे हुसैनी का जलसा (दुबे 17)जमशेदपुर. पैगंबर माेहम्मद साहब के जन्मदिन को लेकर टेल्काे एन टाइप चाैक में बुधवार रात जलसा का आयाेजन किया गया. हसने अाे हुसैनी मुहर्रम कमेटी की ओर से आयाेजित जलसा में मानगाे के माैलाना नासिर खान, टेल्काे के माैलाना महमूद अालम, मदरसा तनवीर इसलाम बारीनगर के माैलाना […]

टेल्काे : हसने आे हुसैनी का जलसा (दुबे 17)जमशेदपुर. पैगंबर माेहम्मद साहब के जन्मदिन को लेकर टेल्काे एन टाइप चाैक में बुधवार रात जलसा का आयाेजन किया गया. हसने अाे हुसैनी मुहर्रम कमेटी की ओर से आयाेजित जलसा में मानगाे के माैलाना नासिर खान, टेल्काे के माैलाना महमूद अालम, मदरसा तनवीर इसलाम बारीनगर के माैलाना कारी जियाउल्लाह ने तकरीर कर हुजूर की आमद पर राैशनी डाली. उन्हाेंने कहा सारी दुनिया की कामयाबी के लिए हुजूर आये आैर सभी काे बरक्कत का पैगाम दिया. जुमेरात काे निकलनेवाले जुलूस में कमेटी की आेर से सिरनी का इंतजाम किया गया है. आयाेजन में सदर शाहिद परवेज, रिजवान उल्लाह खान, मुर्तजा, साजिद खान, खलिफा माेहम्मद के अलावा अन्य काफी लाेग सक्रिय भूमिका निभा रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें