आजादनगर में शांति समिति की बैठक
आजादनगर में शांति समिति की बैठक जमशेदपुर. जुलूस-ए-मोहम्मदी के मद्देनजर आजादनगर शांति समिति व गणमान्य लोगों की आजादनगर थाना में बैठक हुई. जिसमें पारडीह सर्किल इंस्पेक्टर गोपाल प्रसाद व थाना प्रभारी अंजनी कुमार मौजूद थे. बैठक में शांतिपूर्ण माहौल में ईद मिलादुन्नबी मनाने की अपील के साथ के उमर अली खा ने आजादनगर थाना नये […]
आजादनगर में शांति समिति की बैठक जमशेदपुर. जुलूस-ए-मोहम्मदी के मद्देनजर आजादनगर शांति समिति व गणमान्य लोगों की आजादनगर थाना में बैठक हुई. जिसमें पारडीह सर्किल इंस्पेक्टर गोपाल प्रसाद व थाना प्रभारी अंजनी कुमार मौजूद थे. बैठक में शांतिपूर्ण माहौल में ईद मिलादुन्नबी मनाने की अपील के साथ के उमर अली खा ने आजादनगर थाना नये भवन में थाना शिफ्ट होने के बाद होने वाली समस्याओं के बारे में बताया. उन्होने थाना को यथावत रहने की सलाह दी, जिसका सभी ने समर्थन किया. मौके पर शब्बीर खां, मो शब्बीर, नसीम अंसारी, हाजी शमसुद्दीन, जमाल, सत्येंद्र सिंह, मो अरमान आदि मौजूद थे.