ग्रेजुएट कॉलेज : स्वच्छता के प्रति किया जागरूक
ग्रेजुएट कॉलेज : स्वच्छता के प्रति किया जागरूक(फोटो ग्रेजुएट नाम से है) एनएसएस ने शुरू किया अभियानलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरसाकची स्थित दि ग्रेजुएट कॉलेज में एनएसएस वोलेंटियर्स ने बुधवार को स्वच्छता को लेकर जागरुकता अभियान की शुरुआत की. इस दौरान छात्राअों ने निर्णय लिया कि वे सप्ताहभर शहर के अलग-अलग इलाकों में जायेंगी आैर लोगों […]
ग्रेजुएट कॉलेज : स्वच्छता के प्रति किया जागरूक(फोटो ग्रेजुएट नाम से है) एनएसएस ने शुरू किया अभियानलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरसाकची स्थित दि ग्रेजुएट कॉलेज में एनएसएस वोलेंटियर्स ने बुधवार को स्वच्छता को लेकर जागरुकता अभियान की शुरुआत की. इस दौरान छात्राअों ने निर्णय लिया कि वे सप्ताहभर शहर के अलग-अलग इलाकों में जायेंगी आैर लोगों को जागरूक करेंगी. इसी क्रम में बुधवार को एनएसएस पदाधिकारी डॉ भक्ति कुमारी, अर्चना कुमारी अौर सविता मिश्रा के नेतृत्व में श्वेता कुमारी, ज्योति दास, नमिता पाठक, सुमन माही, संगीता, ऋचा आदि छात्राअों ने इच्छापुर बस्ती का भ्रमण कर लोगों को प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान के प्रति जागरूक किया. अभियान का समापन 30 दिसंबर को होगा.