मानगो में श्री ठाकुर का जन्म समारोह 27 को

मानगो में श्री ठाकुर का जन्म समारोह 27 कोसत्संग केंद्र में होगा आयोजनजमशेदपुर. मानगो गौड़ नगर स्थित सत्संग केंद्र में आगामी 27 दिसंबर को श्री श्री ठाकुर अनुकूल चंद्र जी का 128वां जन्म महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया जायेगा. सत्संग केंद्र के प्रेस प्रभारी रवींद्र डे ने बताया कि उक्त समारोह के साथ ही मानगो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2015 10:52 PM

मानगो में श्री ठाकुर का जन्म समारोह 27 कोसत्संग केंद्र में होगा आयोजनजमशेदपुर. मानगो गौड़ नगर स्थित सत्संग केंद्र में आगामी 27 दिसंबर को श्री श्री ठाकुर अनुकूल चंद्र जी का 128वां जन्म महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया जायेगा. सत्संग केंद्र के प्रेस प्रभारी रवींद्र डे ने बताया कि उक्त समारोह के साथ ही मानगो सत्संग केंद्र का भव्य उद्घाटन भी होगा. उन्होंने बताया कि 27 दिसंबर को सुबह 9ः00 बजे से 10:30 बजे तक भक्तों द्वारा विशाल शोभायात्रा निकाली जायेगी, जो सत्संग केंद्र से निकल कर पोस्ट ऑफिस रोड होते हुए पुनः सत्संग केंद्र वापस लौट कर संपन्न होगी. इसके अतिरिक्त दिन भर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे, जिनमें भजन-कीर्तन एवं भंडारा भी शामिल होगा.

Next Article

Exit mobile version