मालिकाना हक के लिए जनवरी से आंदोलन करेगी कांग्रेस
मालिकाना हक के लिए जनवरी से आंदोलन करेगी कांग्रेसवरीय संवाददाता, जमशेदपुरअब 86 नहीं बल्कि 156 बस्ती के मालिकाना हक दिलाने के लिए जनवरी माह से जिला कांग्रेस कमेटी आंदोलन शुरू करेगी. इसके लिए एक बैठक कर पार्टी के वरीय नेता व कार्यकर्ता चरणबद्ध आंदोलन की रूप रेखा तय करेंगे. जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय […]
मालिकाना हक के लिए जनवरी से आंदोलन करेगी कांग्रेसवरीय संवाददाता, जमशेदपुरअब 86 नहीं बल्कि 156 बस्ती के मालिकाना हक दिलाने के लिए जनवरी माह से जिला कांग्रेस कमेटी आंदोलन शुरू करेगी. इसके लिए एक बैठक कर पार्टी के वरीय नेता व कार्यकर्ता चरणबद्ध आंदोलन की रूप रेखा तय करेंगे. जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय खां ने बुधवार से बारीडीह और गोविंदपुर की बस्तियों का दौरा शुरू किया और लोगों से आंदोलन में शामिल होने की अपील की. उन्होंने कार्यकर्ताआें को सभा, जुलूस, रैली समेत हर स्तर पर होने वाले आयोजन की जानकारी दी. मौके पर प्रदेश कांग्रेस के जम्मी भास्कर, संजय सिंह आजाद, अमरजीतनाथ मिश्रा, एसडी सिंह आदि भी मौजूद थे. ———————————–डॉ अजय का जमशेदपुर दौरा टलाजमशेदपुर. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अजय कुमार आगामी 28 दिसंबर को जमशेदपुर आने वाले थे, लेकिन अपरिहार्य कारणों से उनका कार्यक्रम टल गया है. यह जानकारी जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय खां ने दी.