छाये रहेंगे बादल, हो सकती है बूंदाबांदी

छाये रहेंगे बादल, हो सकती है बूंदाबांदी संवाददाता, जमशेदपुर. बुधवार को दोपहर में हल्की धूप निकलने के बाद ठंड से थोड़ी राहत मिली, पर दिन की ढलान के साथ बादल छाने से मौसम फिर बदलने लगा. शाम में फिर मौसम ने ठंड का एहसास कराया. शाम पांच बजे के आस-पास शहर के कुछ क्षेत्रों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2015 11:42 PM

छाये रहेंगे बादल, हो सकती है बूंदाबांदी संवाददाता, जमशेदपुर. बुधवार को दोपहर में हल्की धूप निकलने के बाद ठंड से थोड़ी राहत मिली, पर दिन की ढलान के साथ बादल छाने से मौसम फिर बदलने लगा. शाम में फिर मौसम ने ठंड का एहसास कराया. शाम पांच बजे के आस-पास शहर के कुछ क्षेत्रों में हल्की बूंदा-बांदी भी हुई.मौसम विभाग की मानें तो आने वाले एक सप्ताह पारा यूं चढ़ता-उतरता रहेगा. हालांकि आगामी 48 घंटों में धूप निकलने के आसार हैं. इस दौरान न्यूनतम तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज होगी. मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को शहर का अधिकतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट के साथ 20.3 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान करीब 1 डिग्री सेल्सियस की गिरावट के साथ 15.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विज्ञानियों के अनुसार आगामी 24 घंटों तक बादल छाये रहेंगे और इस दौरान हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है.

Next Article

Exit mobile version