राष्ट्रगान के समय मोदी चल पड़े, रुसी अधिकारी ने रोका
राष्ट्रगान के समय मोदी चल पड़े, रुसी अधिकारी ने रोका मास्को. एक असामान्य घटना में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक रुसी अधिकारी ने उस समय आगे बढ़ने से रोका जब वह खुद को दिए जा रहे गॉर्ड ऑफ ऑनर के दौरान आगे बढ़ गए जबकि उस समय उनके आज यहां पहुंचने के बाद […]
राष्ट्रगान के समय मोदी चल पड़े, रुसी अधिकारी ने रोका मास्को. एक असामान्य घटना में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक रुसी अधिकारी ने उस समय आगे बढ़ने से रोका जब वह खुद को दिए जा रहे गॉर्ड ऑफ ऑनर के दौरान आगे बढ़ गए जबकि उस समय उनके आज यहां पहुंचने के बाद भारतीय राष्ट्रगान की धुन बजाई जा रही थी. जब प्रधानमंत्री आगे बढे़ तब रुसी सेना की एक टुकड़ी द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर के तहत ‘जन गण मन’ की धुन बजाई जा रही थी. आगे बढ़ रहे मोदी को एक रुसी अधिकारी ने विनम्रतापूर्वक वापस बुलाया. जब सेना का बैंड नुकोवा द्वितीय हवाईअड्डे पर भारत के राष्ट्रगान की धुन बजा रहा था तब एक रुसी अधिकारी के संकेत के बाद मोदी चलने लगे. बहरहाल, एक अन्य अधिकारी ने मोदी को आगे बढने से रोका. तब मोदी वापस आए और सावधान की मुद्रा में खडे़ हो गए. परंपरा के अनुसार, राष्ट्रगान बजने पर सावधान की मुद्रा में खड़ा हुआ जाता है. प्रधानमंत्री रुस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ सालाना शिखर वार्ता के लिए दो दिवसीय प्रवास पर यहां आए हैं.