साईबाबा की जमानत रद्द , अरुंधति को अवमानना नोटिस
साईबाबा की जमानत रद्द , अरुंधति को अवमानना नोटिस नागपुर. बंबई उच्च न्यायालय की नागपुर पीठ ने बुधवार को नक्सलियों से कथित संबंधों को लेकर गिरफ्तार दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर जीएन साईबाबा द्वारा दायर नियमित जमानत याचिका खारिज कर दी और उन्हें 48 घंटों के भीतर आत्मसमर्पण करने का निर्देश दिया. बुकर पुरस्कार विजेता अरुंधति […]
साईबाबा की जमानत रद्द , अरुंधति को अवमानना नोटिस नागपुर. बंबई उच्च न्यायालय की नागपुर पीठ ने बुधवार को नक्सलियों से कथित संबंधों को लेकर गिरफ्तार दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर जीएन साईबाबा द्वारा दायर नियमित जमानत याचिका खारिज कर दी और उन्हें 48 घंटों के भीतर आत्मसमर्पण करने का निर्देश दिया. बुकर पुरस्कार विजेता अरुंधति राय द्वारा प्रोफेसर को लेकर अपने एक लेख में न्यायपालिका की आलोचना पर गंभीर रुख अपनाते हुए न्यायमूर्ति अरुण चौधरी ने उन्हें आपराधिक अवमानना नोटिस जारी किया और उन्हें इसका 25 जनवरी तक जवाब देना है. न्यायमूर्ति चौधरी ने जमानत याचिका खारिज करते हुए साईबाबा को आत्मसमर्पण करने के लिए और समय देने से इंकार किया और पुलिस को निर्देश दिया कि अगर वह दो दिन के भीतर उसके पास नहीं आते हैं तो वह उन्हें गिरफ्तार करे.