भारती सिंह को शौर्य सम्मान()

भारती सिंह को शौर्य सम्मान()(फोटो भारती सिंह शौर्य सम्मान के नाम से सेव है)जमशेदपुर : अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के तत्वावधान में नयी दिल्ली के रफी मार्ग स्थित कंस्टीच्यूशनल क्लब में मंगलवार को आयोजित वारांगना शौर्य सम्मेलन में वीरांगना की राष्ट्रीय महामंत्री भारती सिंह को 2015 में क्षत्रिय वीरांगनाओं को एकजुट करने के लिए किये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2015 12:32 AM

भारती सिंह को शौर्य सम्मान()(फोटो भारती सिंह शौर्य सम्मान के नाम से सेव है)जमशेदपुर : अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के तत्वावधान में नयी दिल्ली के रफी मार्ग स्थित कंस्टीच्यूशनल क्लब में मंगलवार को आयोजित वारांगना शौर्य सम्मेलन में वीरांगना की राष्ट्रीय महामंत्री भारती सिंह को 2015 में क्षत्रिय वीरांगनाओं को एकजुट करने के लिए किये गये श्रेष्ठ आयोजन एवं संगठन के लिए किये जा रहे उल्लेखनीय कार्य के लिए उन्हें ‘वीरांगना शौर्य सम्मान’ से सम्मानित किया गया. समारोह में क्षत्रिय धर्मगुररु एवं महामंडलेश्वर डॉ शिव स्वरूपानंद सरस्वती एवं विशिष्ट अतिथि उत्तरप्रदेश की विधायक विमला सोलंकी तथा पूर्व मिसेज एशिया पेसिफिक माया सिंह, सीमा परिहार तथा कई गणमान्य हस्तियां उपस्थित थीं. समारोह में अलग अलग उपलब्धियों के लिए विधायक विमला सोलंकी, राष्ट्रीय महामंत्री भारती सिंह, दिल्ली विवि की महासचिव करिश्मा ठाकुर, रूक्मिणी सिंह, माया सिंह, लक्ष्मी सिंह बैस आदि को रानी दुर्गावती शौर्य समान से नवाजा गया. इसके अलावा समारोह में देश के कोने-कोने से आयीं रेखा राघव, बबिता सिंह, उमा नाथावत, सरोज नाथावत, डॉ गायत्री सिंह, वंदना रघुवंशी, मंजूला सिंह, कमलेश सिसोदिया सहित कुल 52 वीरांगनाओं को उनकी की विशिष्ट उपलब्धियों के लिए वीरांगना सम्मान से नवाजा गया. समारोह में डॉ एम एस सिंह मानस के संपादन में झारखंड प्रदेश वीरांगना के द्वारा प्रकाशित ‘वीरांगना स्मारिका’ का राष्ट्रीय स्तर पर लोकार्पण भी किया गया. झारखंड वीरांगना की अध्यक्ष मीरा शाहदेव का सम्मान उनकी अनुपस्थिति में भारती सिंह और इंदु सिंह ने ग्रहण किया.

Next Article

Exit mobile version