29 को रेल, रोड व सरकारी ऑफिस करायेंगे बंद : मुंडा

जमशेदपुर: बिष्टुपुर स्थित निर्मल गेस्ट हाउस में बुधवार को झारखंड नामधारी दल व सामाजिक संगठनों ने प्रेस कांफ्रेंस किया. इसमें आदिवासी जन परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष प्रेमशाही मुुंडा ने कहा कि स्थानीयता नीति की मांग पर 29 दिसंबर को झारखंड बंद का आह्वान किया गया है़ इस दिन रेल, रोड व सरकारी कार्यालयों को बंद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2015 8:23 AM
जमशेदपुर: बिष्टुपुर स्थित निर्मल गेस्ट हाउस में बुधवार को झारखंड नामधारी दल व सामाजिक संगठनों ने प्रेस कांफ्रेंस किया. इसमें आदिवासी जन परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष प्रेमशाही मुुंडा ने कहा कि स्थानीयता नीति की मांग पर 29 दिसंबर को झारखंड बंद का आह्वान किया गया है़ इस दिन रेल, रोड व सरकारी कार्यालयों को बंद कराया जायेगा़.

रघुवर दास की सरकार ने 15 नवंबर तक स्थानीयता नीति (डोमिसाइल नीति) की घोषणा करने की बात कही थी़, लेकिन ऐसे ही आश्वासनों से पिछले 15 साल से राज्य की जनता को ठगा जा रहा है. अब करो या मरो के तर्ज पर लड़ाई लड़ेंगे. स्थानीयता नीति का निर्धारण अंतिम सर्वे व खतियान के आधार पर अविलंब किया जाये, अन्यथा सड़क से सदन तक विरोध प्रदर्शन किया जायेगा़.

उन्होंने कहा कि इस बंद को आदिवासी-मूलवासी जनाधिकार मंच, केंद्रीय सरना समिति, आदिवासी जन परिषद, कुर्मी विकास मोर्चा, आदिवासी छात्र संघ समेत तीन दर्जन से अधिक सामाजिक संगठनों ने समर्थन दिया है़ संवाददाता सम्मेलन में मदन मोहन, पंकज मंडल, राजू महतो, शीतल ओहदार, राजेश महतो, गौतम घोष, सतुआ हेंब्रम समेत अन्य मौजूद थे़

Next Article

Exit mobile version