एनआरएचएम कर्मी हड़ताल पर, कामकाज प्रभावित
जमशेदपुर: सिविल सर्जन ऑफिस में कार्यरत झारखंड एनआरएचएम (नेशनल रूरल हेल्थ मिशन) कर्मचारियों ने बुधवार को कार्य बहिष्कार कर ऑफिस के समक्ष धरना शुरू कर दिया. इस कारण सिविल सर्जन कार्यालय में कार्य बाधित हुआ. उनका कहना है कि राज्य सरकार ने एएनएम व जीएनएम की सीधी बहाली निकाली है. इसमें उन्हें प्राथमिकता नहीं दी […]
जमशेदपुर: सिविल सर्जन ऑफिस में कार्यरत झारखंड एनआरएचएम (नेशनल रूरल हेल्थ मिशन) कर्मचारियों ने बुधवार को कार्य बहिष्कार कर ऑफिस के समक्ष धरना शुरू कर दिया. इस कारण सिविल सर्जन कार्यालय में कार्य बाधित हुआ. उनका कहना है कि राज्य सरकार ने एएनएम व जीएनएम की सीधी बहाली निकाली है. इसमें उन्हें प्राथमिकता नहीं दी गयी है, जबकि पूर्व में कहा गया था कि उन्हें प्राथमिकता दी जायेगी. झारखंड एनआरएचएम कर्मचारी संघ के पदाधिकारी दिवाकर अंबष्ठ ने बताया कि जब तक सरकार इस बहाली को रद्द नहीं करती है, तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा. वहीं एनआरएचएम कर्मचारी काम का बहिष्कार करेंगे.
पल्स पोलियों की बैठक में नहीं हुए शामिल : सिविल सर्जन ऑफिस के प्रेक्षागृह में बुधवार को पल्स पोलियो अभियान को लेकर बैठक थी. एनआरएचएम के कर्मचारियों ने बैठक में भाग नहीं लिया. इस कारण बैठक में कोई निर्णय नहीं लिया जा सका. इसमें सरकार की स्वास्थ्य संबंधित योजनाओं की जानकारी दी जानी थी.
‘एनआरएचएम कर्मचारियों की हड़ताल से थोड़ी परेशानी होगी. इसकी जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग को दी गयी है. जिले में कार्यरत स्टाफ नर्स को अस्पताल में नियुक्त करने की प्रक्रिया चल रही है, जिससे प्रसव व टीकाकरण का कार्य बाधित न हो.
-डॉ एस के झा, सिविल सर्जन