मानगो : ट्रक की चपेट में आये बाइक सवार दो युवक, एक का पैर कुचला
जमशेदपुर. बालीगुमा के पास दो बाइक सवार (राम प्रकाश और प्रदीप प्रधान) ट्रक (सीजी04जेए-6056) की चपेट में आने से गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना में राम प्रकाश का पैर कुचल उठा है जबकि प्रदीप को हल्की चोटें आयी हैं. बताया जाता है कि राम प्रकाश पूर्व से ही पोलियोग्रस्त है. दोनों को जर्मा […]
जमशेदपुर. बालीगुमा के पास दो बाइक सवार (राम प्रकाश और प्रदीप प्रधान) ट्रक (सीजी04जेए-6056) की चपेट में आने से गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना में राम प्रकाश का पैर कुचल उठा है जबकि प्रदीप को हल्की चोटें आयी हैं. बताया जाता है कि राम प्रकाश पूर्व से ही पोलियोग्रस्त है.
दोनों को जर्मा सेवा से एमजीएम लाया गया, जहां से राम प्रकाश को टीएमएच और प्रदीप प्रधान को एलिट अस्पताल रेफर कर दिया गया. बताया जाता है कि दोनों डिमना रोड स्थित एजिस कॉल सेंटर में काम करते हैं.
बुधवार सुबह बाइक से ऑफिस जाने के पूर्व दोनों नाश्ता करने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान बालीगुमा पुल के पास अनियंत्रित ट्रक ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. एमजीएम पुलिस ने बताया कि दोनों डिमना बस्ती में किराये के मकान में रहते हैं. राम प्रकाश मूल रूप से बिहार और प्रदीप प्रधान ओड़िशा का रहने वाला है. ट्रक काे कब्जे में ले लिया गया है. घायल का बयान दर्ज करने के बाद केस दर्ज किया जायेगा.