जमशेदपुर का युवक ट्रेनिंग लेने गया पाक!
जमशेदपुर: अल कायदा का भारत मॉड्यूल संचालित करने के आरोप में पिछले दिनों ओड़िशा के कटक से गिरफ्तार मदरसा संचालक अब्दुल रहमान कटकी ने वर्ष 2014 में जमशेदपुर के एक युवक को आतंकवाद की ट्रेनिंग लेने पाकिस्तान भेजा था. जमशेदपुर से गये युवक की ट्रेनिंग पाकिस्तान- अफगानिस्तान बॉर्डर पर होनी थी. यह खुलासा एक अंग्रेजी […]
जमशेदपुर: अल कायदा का भारत मॉड्यूल संचालित करने के आरोप में पिछले दिनों ओड़िशा के कटक से गिरफ्तार मदरसा संचालक अब्दुल रहमान कटकी ने वर्ष 2014 में जमशेदपुर के एक युवक को आतंकवाद की ट्रेनिंग लेने पाकिस्तान भेजा था. जमशेदपुर से गये युवक की ट्रेनिंग पाकिस्तान- अफगानिस्तान बॉर्डर पर होनी थी. यह खुलासा एक अंग्रेजी अखबार ने दिल्ली पुलिस सूत्रों के हवाले से किया है.
अंग्रेजी अखबार के अनुसार जमशेदपुर के युवक को ट्रेन से पाकिस्तान भेजा गया था अौर उसे लॉजिस्टिक सहयोग अब्दुल रहमान ने उपलब्ध कराया था. कटकी के झारखंड कनेक्शन की आ रही बातों की पड़ताल के लिए झारखंड एटीएस के एसपी पी मुरुगन को दिल्ली भेजा गया है. अखबार ने दिल्ली पुलिस सूत्रों के हवाले से खुलासा किया है कि जमशेदपुर के युवक को ट्रेनिंग के लिए पाक भेजने की बात कटकी ने दिल्ली पुलिस की पूछताछ में की है. कटकी के मामले की पड़ताल में यह बात सामने आयी है कि उसके माध्यम से ट्रेनिंग के लिए पाकिस्तान जाने वाला जमशेदपुर का युवक कटकी के कटक स्थित मदरसा में पढ़ाने के लिए अक्सर कटक आना जाना करता था. 31 वर्षीय युवक उस युवक के माध्यम से जमशेदपुर के पांच से छह युवक कटकी के संपर्क में थे. इन पांच-छह युवकों की पड़ताल के लिए टीम जल्द ही जमशेदपुर आ सकती है. कटकी के भी जमशेदपुर आने की बात कही जा रही है, हालांकि जमशेदपुर के एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने कटकी की गिरफ्तारी के बाद उसके जमशेदपुर में किसी तरह लिंक होने की जानकारी से इनकार किया है.
पाकिस्तान दूसरी अोर अोड़िशा पुलिस की टीम रांची, लोहरदगा अौर पाकुड़ में जाकर रहमान के झारखंड कनेक्शन की पड़ताल कर रही है. अल कायदा के लिए भारत में काम करने के आरोप में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पिछले सप्ताह कटक में छापामारी कर मदरसा संचालक अब्दुल रहमान कटकी को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के कटकी का झारखंड लिंक का खुलासा हुआ था अौर यह बात सामने आयी थी कि कटकी ने झारखंड के मांडर, लोहरदगा, चान्हो, कैरो का दौरा किया था अौर भड़काऊ भाषण दिया था. उसी दौरान वह जांच एजेंसियों के रडार में आ गया था.