कैदी कर रहे 3 जी सिम का इस्तेमाल

कैदी कर रहे 3 जी सिम का इस्तेमाल घाघीडीह जेल : जैमर के जरिये 2 जी नेटवर्क बंद कराने का असर नहीं संवाददाता, जमशेदपुर बंदियों को जेल में रख कर भले बाहरी दुनिया के संपर्क से दूर रखने की कोशिश की जा रही हो, लेकिन जेल के अंदर कैदी जेल प्रशासन के निषेधात्मक उपायों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2015 6:52 PM

कैदी कर रहे 3 जी सिम का इस्तेमाल घाघीडीह जेल : जैमर के जरिये 2 जी नेटवर्क बंद कराने का असर नहीं संवाददाता, जमशेदपुर बंदियों को जेल में रख कर भले बाहरी दुनिया के संपर्क से दूर रखने की कोशिश की जा रही हो, लेकिन जेल के अंदर कैदी जेल प्रशासन के निषेधात्मक उपायों की काट ढूंढ निकालते हैं तथा निरंतर बाहरी दुनिया के संपर्क में रहते हैं. घाघीडीह जेल में 2जी नेटवर्क रोकने के लिए जेल प्रशासन ने लाखों रुपये खर्च कर हैदराबाद की इलेक्ट्रानिक्स कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड के माध्यम से जैमर लगाया था. लेकिन कैदियों पर इसका कोई असर नहीं पड़ रहा है. अब वे चोरी-छुपे 3-जी सिम का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिस पर 2-जी जैमर लगाने का कोई असर नहीं दिख रहा है.जेल में 50 से ज्यादा मोबाइल फोनखुफिया विभाग की रिपोर्ट को माने तो घाघीडीह सेंट्रल जेल में 50 से ज्यादा मोबाइल फोन हैं. जिसका बंदियों द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा है. जेल में अधिकांश कुख्यात बंदी मोबाइल का उपयोग करते हैं. पूर्व में कई बार छापामारी के दौरान जेल प्रशासन ने मोबाइल फोन पकड़ा है. हालांकि बंदियों को परिजनों से बात करने के लिए बेसिक फोन भी लगाया गया है. समय- समय पर जेल प्रशासन द्वारा जेल में औचक छापामारी की जाती रही है.