10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हेल्थ बुलेटिन:::::गंजापन:::संपादित

हेल्थ बुलेटिन:::::गंजापन:::संपादितफोटोडॉ पंकज सिंगोडिया, प्लास्टिक सर्जन डैंड्रफ से झड़ने लगते हैं बालगंजापन कई कारणों से होता है. अानुवांशिक, तनाव में रहने के कारण, हार्मोनल इंबैलेंस होने के कारण भी लोगों को गंजेपन का शिकार होना पड़ सकता है. यह पुरुषों व महिलाओं दोनों को हो सकता है. ज्यादातर यह मिडिल एज ग्रुप के लोगों को […]

हेल्थ बुलेटिन:::::गंजापन:::संपादितफोटोडॉ पंकज सिंगोडिया, प्लास्टिक सर्जन डैंड्रफ से झड़ने लगते हैं बालगंजापन कई कारणों से होता है. अानुवांशिक, तनाव में रहने के कारण, हार्मोनल इंबैलेंस होने के कारण भी लोगों को गंजेपन का शिकार होना पड़ सकता है. यह पुरुषों व महिलाओं दोनों को हो सकता है. ज्यादातर यह मिडिल एज ग्रुप के लोगों को होता है, लेकिन आज के समय में यूथ भी गंजेपन के शिकार हो रहे हैं. इसके लक्षणों में पहले बालों का घनापन कम होता है, धीरे-धीरे बाल सिर के पीछे व आगे वाले हिस्से से गायब हो जाते हैं. गंजेपन का शिकार व्यक्ति अपने लुक को लेकर मानसिक तौर पर परेशान हो जाता है. इसका दो प्रकार से इलाज किया जाता है. पहला मेडिकली व दूसरा सर्जिकली. व्यक्ति यदि बाल झड़ने के दौरान इलाज कराने आता है तो ऐसे में मेडिकल ट्रीटमेंट शुरु कर बालों का झड़ना रोका जा सकता है. वहीं, यदि व्यक्ति पूर्ण रूप से गंजा हो चुका होता है तो ऐसे में उसका हेयर ट्रांसप्लांट किया जाता है. गंजेपन से बचने के लिए जरूरी है कि बालों में डैंड्रफ न होने दें, हमेशा तनावमुक्त रहें, समय पर खानपान के साथ पौष्टिक आहार लें.हेल्थ केयर : गंजापन लक्षण : पहले बालों का घनापन कम होता है, धीरे-धीरे बाल सिर के पीछे व आगे वाले हिस्से से गायब हो जाते हैं. बचाव : बालों में डैंड्रफ न होने दें, हमेशा तनावमुक्त रहें, समय पर खानपान करने के साथ पौष्टिक आहार लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें