‘उद्योग को बचाये सरकार, हालत खराब’
जमशेदपुर: उद्योगों को बचाने और वित्तीय संकट से जूझ रही कंपनियों और उद्यमियों को बचाने को लेकर सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सुरेश सोंथालिया ने उद्यमियों के साथ राज्य के उद्योग मंत्री चंपई सोरेन से मुलाकात की. जमशेदपुर परिसदन में हुई इस मुलाकात के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने उद्योगों की समस्याओं के निराकरण के लिए […]
जमशेदपुर: उद्योगों को बचाने और वित्तीय संकट से जूझ रही कंपनियों और उद्यमियों को बचाने को लेकर सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सुरेश सोंथालिया ने उद्यमियों के साथ राज्य के उद्योग मंत्री चंपई सोरेन से मुलाकात की.
जमशेदपुर परिसदन में हुई इस मुलाकात के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने उद्योगों की समस्याओं के निराकरण के लिए अपनी मांगों को रखा. प्रतिनिधिमंडल में चेंबर के उपाध्यक्ष अशोक भालोटिया, विजय आनंद मूनका, भरत वसानी, महासचिव श्रवण कुमार काबरा, सचिव सुधीर कुमार, कार्यसमिति सदस्य महेश सोंथालिया समेत अन्य लोग मौजूद थे.
हाइवे दुरुस्त हो, एयरपोर्ट बने
प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री और उद्योग मंत्री के दिल्ली में कराये गये कांफ्रेंस और औद्योगिक घरानों को झारखंड में उद्योग लगाने के लिए आमंत्रित करने का स्वागत किया है. लेकिन राज्य का इमेज बेहतर करने के लिए सबसे पहले रांची टाटा हाइवे को दुरुस्त करने की मांग की. एयरपोर्ट नया बनाने में सरकार मदद करें जबकि पुराने एयरपोर्ट से ही मेट्रो सिटी को जोड़ने की व्यवस्था की जाये.