महिला का था अंतिम कॉल, तीन को उठाया
जमशेदपुर: स्वर्ण व्यवसायी संतोष वर्मा हत्याकांड की जांच कर रही पुलिस को कॉल डिटेल रिपोर्ट (सीडीआर) खंगालने के दौरान अहम सुराग हाथ लगे हैं. मानगो की एक महिला ने उसे आखिरी कॉल किया था. पुलिस ने शनिवार को महिला तथा उसके परिवार के दो सदस्यों को उठाया है. पूछताछ के दौरान कुछ अहम बातों का […]
जमशेदपुर: स्वर्ण व्यवसायी संतोष वर्मा हत्याकांड की जांच कर रही पुलिस को कॉल डिटेल रिपोर्ट (सीडीआर) खंगालने के दौरान अहम सुराग हाथ लगे हैं. मानगो की एक महिला ने उसे आखिरी कॉल किया था. पुलिस ने शनिवार को महिला तथा उसके परिवार के दो सदस्यों को उठाया है. पूछताछ के दौरान कुछ अहम बातों का खुलासा हुआ है जिसे पुलिस फिलहाल साझा नहीं कर रही है. इधर संतोष के बहनोई विवेक ने अपने फर्द बयान में कहा है कि उनके पास साली ने फोन कर कहा था कि संतोष घर नहीं लौटा है. जिसके बाद उन्होंने संतोष के दोनों मोबाइल पर फोन लगाया, एक मोबाइल स्विच ऑफ जबकि दूसरे मोबाइल पर 10-12 बार कॉल होने के बावजूद संतोष ने रिसीव नहीं किया. जिसके बाद वे मधुसूदन अपार्टमेंट पहुंचे और वहां से साली के साथ दुकान जाकर पहले दुकान को ठीक से बंद किया. उसके बाद उन्हें सूचना मिली कि संतोष का शव का मिला है.
40 दुकानें रही बंद
संतोष की हत्या के 40 घंटे बाद भी किसी की गिरफ्तारी नहीं होने से बिफरे सोना-चांदी व्यवसायियों ने शनिवार को मानगो में अपने प्रतिष्ठान बंद रखे. करीब 40 से अधिक दुकानें बंद रही जिससे मानगो का सर्राफा बाजार पूरी तरह प्रभावित रहा.
48 घंटे में नहीं मिला नतीजा तो आंदोलन
स्वर्ण विकास मंच का प्रतिनिधिमंडल शनिवार को एसएसपी से मिला. मंच के पदाधिकारियों ने कहा कि 48 घंटे के अंदर अगर पुलिस कोई नतीजा नहीं देती है तो आंदोलन किया जायेगा. पदाधिकारियों ने कहा कि एसएसपी से मामले में ठोस कार्रवाई का आश्वासन मिला है.
मामले में हर बिंदु से जांच कर रहे हैं. अभी कुछ भी कहा नहीं जा सकता क्योंकि हमारी जांच चल रही है.मामले में व्यावसायिक शत्रुता से लेकर प्रेम प्रसंग हर बिंदु को बारीकी से जांचा जा रहा है. शैलेंद्र सिन्हा , ग्रामीण एसपी