चन्मिया : 11 वीं के छात्र को स्कूल ने निकाला
चिन्मया : 11 वीं के छात्र को स्कूल ने निकाला – क्लास की छात्रा के साथ दुर्व्यवहार करने का मामला – पूर्व में कई बार छात्र को दी गयी थी हिदायत संवाददाता, जमशेदरपुर अपनी सहपाठी छात्रा से दुर्व्यवहार करने को लेकर चिन्मया विद्यालय साउथ पार्क के 11वीं के एक छात्र को प्रबंधन ने स्कूल से […]
चिन्मया : 11 वीं के छात्र को स्कूल ने निकाला – क्लास की छात्रा के साथ दुर्व्यवहार करने का मामला – पूर्व में कई बार छात्र को दी गयी थी हिदायत संवाददाता, जमशेदरपुर अपनी सहपाठी छात्रा से दुर्व्यवहार करने को लेकर चिन्मया विद्यालय साउथ पार्क के 11वीं के एक छात्र को प्रबंधन ने स्कूल से निकाल दिया है. छात्रा ने इसकी शिकायत क्लास टीचर सहित प्रिंसिपल से की थी. उसे हिदायत देकर पूर्व में छोड़ दिया गया था. छात्र के माता-पिता को भी जानकारी दी गयी थी. उस वक्त उक्त छात्र के माता-पिता ने स्कूल प्रबंधन को लिखित रूप से कहा था कि अगर दोबारा इस तरह की घटना होती है, तो स्कूल प्रबंधन किसी भी प्रकार की कार्रवाई को स्वतंत्र है. घटना के कुछ दिनों के बाद छात्र के रवैये में सुधार नहीं हुआ. वह उक्त छात्रा के साथ शिक्षक-शिक्षिकाअों के साथ उसके व्यवहार में अंतर दिखने लगा. दोबारा उक्त छात्रा के साथ दुर्व्यवहार करने के बाद स्कूल प्रबंधन ने अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए छात्र को टीसी दे दिया. मंगलवार को कार्रवाई की गयी है. स्कूल प्रबंधन ने बताया गया कि दूसरे विद्यार्थियों पर बुरा प्रभाव पड़ रहा था, इसी वजह से कड़ा कदम उठाया गया है. —–वर्जन छात्र को पूर्व में कई बार हिदायत दी गयी थी. उसके परिजनों को भी उसके हरकतों की जानकारी दी गयी थी. वह एबनॉर्मल व्यवहार करने लगा था. छात्रा सहित शिक्षक अौर शिक्षिकाअों का प्रति भी उसका नजरिया बदल गया था. कई बार समझाने के बाद भी नहीं मानने के बाद यह कार्रवाई हुई है. -तमाल सेन, को अॉर्डिनेटर, चिन्मया विद्यालय, साउथ पार्क \\\\B