आजादनगर में दो पक्षों में मारपीट, मामला दर्ज

आजादनगर में दो पक्षों में मारपीट, मामला दर्ज जमशेदपुर. आजादनगर के जवाहरनगर रोड नंबर 12 में गुरुवार को दो पक्षों में मारपीट हुई. इसके बाद एक पक्ष से तारणी शंकर स्वैइया ने सनातन ताम सोय, बुलबानीतान सोय के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. मामले के मुताबिक तारणी के घर पर सनातन किरायेदार है. 21 दिसंबर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2015 8:45 PM

आजादनगर में दो पक्षों में मारपीट, मामला दर्ज जमशेदपुर. आजादनगर के जवाहरनगर रोड नंबर 12 में गुरुवार को दो पक्षों में मारपीट हुई. इसके बाद एक पक्ष से तारणी शंकर स्वैइया ने सनातन ताम सोय, बुलबानीतान सोय के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. मामले के मुताबिक तारणी के घर पर सनातन किरायेदार है. 21 दिसंबर को सनातन घर में चहारदीवारी निर्माण कर रहा था. जब तारणी के छोटे भाई दिनेश्वर सवैया ने इसका विरोध किया तो सनातन और बुलबानीतान ने मिलकर उसे पीट दिया. बीच बचाव करने आये तारणी को भी पीट दिया. वहीं दूसरे पक्ष से गुरवाणी गागराई ने तारणी शंकर सवैया, दिनेश सवैया, कश्मीर सवैया, गंगाजी सवैया, देवेंद्र सवैया तथा बिट्टू सवैया पर मामला दर्ज कराया है कि वह घटना के दिन घर पर थी. इस बीच उक्त सभी घर में घुसे और मारपीट कर पति का सिर फोड़ दिया. एमजीएम में उसका इलाज चल रहा है.