गायत्री देवी पंचतत्व में विलीन
गायत्री देवी पंचतत्व में विलीनबिष्टुपुर पार्वती घाट पर एआइआरएफ, मेंस यूनियन, मेंस कांग्रेस के नेता पहुंचे, श्रद्धांजलि दीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरअॉल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन (एआइआरएफ) नेता शिवजी शर्मा की पत्नी गायत्री देवी का गुरुवार को अंतिम संस्कार बिष्टुपुर पार्वती घाट पर किया गया. मुखाग्नि शिवजी शर्मा ने दी. कल उनका निधन हो गया था. इस […]
गायत्री देवी पंचतत्व में विलीनबिष्टुपुर पार्वती घाट पर एआइआरएफ, मेंस यूनियन, मेंस कांग्रेस के नेता पहुंचे, श्रद्धांजलि दीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरअॉल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन (एआइआरएफ) नेता शिवजी शर्मा की पत्नी गायत्री देवी का गुरुवार को अंतिम संस्कार बिष्टुपुर पार्वती घाट पर किया गया. मुखाग्नि शिवजी शर्मा ने दी. कल उनका निधन हो गया था. इस मौके पर एआइआरएफ के कार्यकारी अध्यक्ष मलाई बनर्जी, उपाध्यक्ष गौतम मुखर्जी, दपू रेलवे मेंस यूनियन के महासचिव देवाशीष मुखर्जी, चक्रधरपुर डिवीजन मंडल संयोजक जवाहरलाल, दपू रेलवे मेंस कांग्रेस के प्रवक्ता शिवशंकर दुबे, दपू रेलवे ओबीसी एसोसिएशन के नेता सागर प्रसाद, मेंस यूनियन के एससीएस राव, एमके सिंह, महेश राव, पीएस राव, कार्तिक शर्मा, चक्रधरपुर मंडल के अलावा खड़गपुर मंडल के सैकड़ों कैडर सह रेलकर्मी शामिल हुए.