कदमा से भागे प्रेमी युगल नोयडा से धराये
कदमा से भागे प्रेमी युगल नोयडा से धराये- पुलिस टीम दोनों को लेकर शहर पहुंची वरीय संवाददाता, जमशेदपुरकदमा भाटिया बस्ती से शादीशुदा व्यक्ति के साथ भागी प्रेमिका को पुलिस ने नोयडा से गिरफ्तार किया है. पुलिस दोनों को लेकर शहर पहुंच गयी है. संभवत: उसे गुरुवार को जेल भेजेगी. इस संबंध में कदमा थाना में […]
कदमा से भागे प्रेमी युगल नोयडा से धराये- पुलिस टीम दोनों को लेकर शहर पहुंची वरीय संवाददाता, जमशेदपुरकदमा भाटिया बस्ती से शादीशुदा व्यक्ति के साथ भागी प्रेमिका को पुलिस ने नोयडा से गिरफ्तार किया है. पुलिस दोनों को लेकर शहर पहुंच गयी है. संभवत: उसे गुरुवार को जेल भेजेगी. इस संबंध में कदमा थाना में मधुकांत गुप्ता की पहली पत्नी के बयान पर थाना में अपहरण का मामला दर्ज किया गया था. पुलिस के मुताबिक मधुकांत गुप्ता मई माह में कदमा भाटिया बस्ती में रहने वाली किसी महिला के साथ फरार हो गया था. पुलिस ने मामला दर्ज होने के बाद मधुकांत गुप्ता के मोबाइल फोन के माध्यम से नोयडा तक पहुंची. मधुकांत गुप्ता नोयडा में मारुति कंपनी में काम कर रहा था और दोनों वहां शादी कर किराये के घर में पति-पत्नी की तरह रह रहे थे.