ग्रेजुएट कॉलेज की एनएसएस इकाई ने किया नुक्कड़ नाटक
ग्रेजुएट कॉलेज की एनएसएस इकाई ने किया नुक्कड़ नाटक हेडिंग:::समझिए, वरदान हैं बेटियां फोटो ग्रेजुएट नाम से है लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर साकची स्थित ग्रेजुएट कॉलेज के एनएसएस की तीनों ही ईकाई की अोर से संयुक्त रूप से एक अभियान चलाया गया. प्रोग्राम को-अॉर्डिनेटर डॉ सविता मिश्रा, डॉ अर्चना सिन्हा अौर प्रो भारती कुमारी के […]
ग्रेजुएट कॉलेज की एनएसएस इकाई ने किया नुक्कड़ नाटक हेडिंग:::समझिए, वरदान हैं बेटियां फोटो ग्रेजुएट नाम से है लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर साकची स्थित ग्रेजुएट कॉलेज के एनएसएस की तीनों ही ईकाई की अोर से संयुक्त रूप से एक अभियान चलाया गया. प्रोग्राम को-अॉर्डिनेटर डॉ सविता मिश्रा, डॉ अर्चना सिन्हा अौर प्रो भारती कुमारी के नेतृत्व में उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम की शुरुआत योगाभ्यास के साथ हुई. इसके बाद छात्राअों ने ग्वालापाड़ा इलाके से एक अभियान के जरिये सबों को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के प्रति जागरूक किया. नुन्नड़ नाटक के जरिये बताया कि बेटियां अभिशाप नहीं, वरदान हैं. सबों को बताया कि बेटियों के साथ भी समान व्यवहार किये जाने चाहिए. इसमें ऋचा, भानुप्रिया, जया, ज्योति, स्वर्णलता व रमणी महतो आदि का योगदान रहा.