चेंबर ने की नयी ट्रेन की मांग (संपादित)

चेंबर ने की नयी ट्रेन की मांग (संपादित)जमशेदपुर. सिंहभूम चैंबर अॉफ कॉमर्स ने रेल बजट से पूर्व केंद्रीय रेलमंत्री से टाटा-जयपुर, टाटा-अजमेर, पुरूषोतम का राजस्थान तक विस्तार, स्टील सिटी के बीच नयी ट्रेन, राजधानी एक्सप्रेस टाटा-यशवंतपुर का फेरा बढ़ाने, टाटा-रांची इंटरसिटी चलाने, संपर्क क्रांति को डेली चलाने, लंबी दूरी की ट्रेनोें में पेंट्री की सुविधा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2015 9:33 PM

चेंबर ने की नयी ट्रेन की मांग (संपादित)जमशेदपुर. सिंहभूम चैंबर अॉफ कॉमर्स ने रेल बजट से पूर्व केंद्रीय रेलमंत्री से टाटा-जयपुर, टाटा-अजमेर, पुरूषोतम का राजस्थान तक विस्तार, स्टील सिटी के बीच नयी ट्रेन, राजधानी एक्सप्रेस टाटा-यशवंतपुर का फेरा बढ़ाने, टाटा-रांची इंटरसिटी चलाने, संपर्क क्रांति को डेली चलाने, लंबी दूरी की ट्रेनोें में पेंट्री की सुविधा देने, टाटा-एलेप्पी एक्सप्रेस का फुल रैक टाटा से चलाने की मांग की है. यह जानकारी चैंबर के उपाध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने गुरुवार को दी.

Next Article

Exit mobile version