बिरसानगर में सबलीज के विरोध में नुक्कड़ सभा
बिरसानगर में सबलीज के विरोध में नुक्कड़ सभा जमशेदपुर. मालिकाना हक संघर्ष वाहिनी ने मालिकाना हक के समर्थन व सबलीज के विरोध में बिरसानगर जोन नंबर-3 में एक नुक्कड़ सभा आयोजित की. इसमें बस्तीवासियों ने मालिकाना हक की मांग की तथा सबलीज का विरोध किया. सभा को प्रमोद लाल, अजीत सिंह, पुनीत श्रीवास्तव, संजय सिन्हा, […]
बिरसानगर में सबलीज के विरोध में नुक्कड़ सभा जमशेदपुर. मालिकाना हक संघर्ष वाहिनी ने मालिकाना हक के समर्थन व सबलीज के विरोध में बिरसानगर जोन नंबर-3 में एक नुक्कड़ सभा आयोजित की. इसमें बस्तीवासियों ने मालिकाना हक की मांग की तथा सबलीज का विरोध किया. सभा को प्रमोद लाल, अजीत सिंह, पुनीत श्रीवास्तव, संजय सिन्हा, उपेंद्र पांडेय, देवाशीष नायक, छोटू लोहार, रंजीत सिंह ने संबोधित किया. वहीं नुक्कड़ सभा में उज्जवल दत्ता, प्रभाकर, बलराम कर्मकार, डेनियल उरांव, शंकर ठाकुर, दिनेश यादव, जितेंद्र प्रसाद, लड्डू पांडेय, नागेंद्र श्रीवास्तव, गौतम घोष, भास्कर गोराई, कृष्णा गोप, चंद्र भूषण, दिलीप लोहार आदि उपस्थित थे़