बिरसानगर : एक ही परिवार के दो पक्ष भिड़े, चार घायल (मनमोहन)
बिरसानगर : एक ही परिवार के दो पक्ष भिड़े, चार घायल (मनमोहन)जमशेदपुर. बिरसानगर जोन नंबर सात में पुराना विवाद को लेकर एक ही परिवार के लोगों ने मारपीट की. इसमें चार लोग घायल हो गये. एक पक्ष के कृष्णा बनर्जी, रविंद्र नाथ घोष व मोनालिसा घोष व दूसरे पक्ष से इंद्राणी घोष घायल हैं. सभी […]
बिरसानगर : एक ही परिवार के दो पक्ष भिड़े, चार घायल (मनमोहन)जमशेदपुर. बिरसानगर जोन नंबर सात में पुराना विवाद को लेकर एक ही परिवार के लोगों ने मारपीट की. इसमें चार लोग घायल हो गये. एक पक्ष के कृष्णा बनर्जी, रविंद्र नाथ घोष व मोनालिसा घोष व दूसरे पक्ष से इंद्राणी घोष घायल हैं. सभी को एमजीएम अस्पताल लाया गया.घायल मोनालिसा घोष ने बताया कि वह अपने पिता के साथ अलग रहती है. जबकि उसकी मां और बहन इंद्राणी अलग रहती है. दोनों के बीच घर को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था. गुरुवार को इंद्राणी, उसकी मां झूमा घोष, विश्वनाथ सरकार ने घर पर मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान रविंद्र नाथ घोष को गंभीर चोट लगी है. वहीं इंद्राणी घोष ने बताया कि रविंद्र नाथ घोष, कृष्णा बनर्जी, पोतू व मोनालिसा सभी अचानक घर पर आये और मारपीट करने लगे. सभी ने बताया कि इससे पूर्व भी दोनों पक्षों में मारपीट हाे चुकी है.