…जीना है तो मरना सीखो, पाना है तो लड़ना सीखो (24 नर्मिल महतो)

…जीना है ताे मरना सीखाे, पाना है ताे लड़ना सीखाे (24 निर्मल महताे) – झारखंड आंदाेलनकारी शहीद निर्मल महताे की 65वीं जयंती आज- उलियान में होगी आमसभा, पूर्व मुख्यमंत्री पहुंचेंगे उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर झामुमाे के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष शहीद आंदाेलनकारी निर्मल महताे का 65वां जयंती समाराेह शुक्रवार काे उलियान स्थित स्मारक स्थल पर आयोजित होगा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2015 10:06 PM

…जीना है ताे मरना सीखाे, पाना है ताे लड़ना सीखाे (24 निर्मल महताे) – झारखंड आंदाेलनकारी शहीद निर्मल महताे की 65वीं जयंती आज- उलियान में होगी आमसभा, पूर्व मुख्यमंत्री पहुंचेंगे उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर झामुमाे के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष शहीद आंदाेलनकारी निर्मल महताे का 65वां जयंती समाराेह शुक्रवार काे उलियान स्थित स्मारक स्थल पर आयोजित होगा. स्मारक स्थल में सुबह सर्वधर्म प्रार्थना सभा, चित्रांकन प्रतियाेगिता, चमरिया गेस्ट हाउस शहादत स्थल के पास श्रद्धांजलि सभा आैर उलियान में आमसभा का आयाेजन किया जायेगा. इसमें झामुमाे के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत साेरेन सहित केंद्रीय नेता व कार्यकर्ता माैजूद रहेंगे. शहीद निर्मल महताे के साथ आंदाेलनाें में शामिल रहनेवालों के अनुसार निर्मल दा कहा करते थे कि जीना है ताे मरना सीखाे, पाना है ताे लड़ना सीखाे. उन्होंने युवाओं को हमेशा जागरूक व संघर्ष करने की प्रेरणा दी. उनकी शहादत के कारण ही झारखंड बना. 25 दिसंबर 1950 काे उलियान गांव में मध्यमवर्गीय परिवार जगबंधु महताे-प्रियवाला महताे के परिवार में जन्मे निर्मल महताे ने जाति, धर्म, समुदाय से उपर उठकर काम किया. झामुमाे जिला समिति के सचिव लालटू महताे ने बताया कि तीन दिन तक चलनेवाले इन कार्यक्रमाें की शुरुआत शुक्रवार सुबह से ही हाे जायेगी. सुबह के वक्त माेटर साइकिल रैली उलियान से चमरिया, निर्मल महताे भवन साेनारी व दाेमुहानी तक जायेगी, जहां से सभी लाेग लाैटकर स्मारक स्थल पर आम सभा में शामिल हाेंगे. 65 पाउंड का कटेगा केकशहीद निर्मल महताे की जयंती पर झामुमाे के आंदाेलनकारी नेता श्यामल रंजन सरकार की ओर से शहीद स्थल चमरिया गेस्ट हाउस के पास 65 पाउंड का केक तैयार किया गया है. झामुमाे जिला समिति के अध्यक्ष रामदास साेरेन इस केक काे काटेंगे.

Next Article

Exit mobile version