छोटी से कोशिश दे सकती है कैंसर से छुटकारा : एसडीओ

छोटी से कोशिश दे सकती है कैंसर से छुटकारा : एसडीअो – मारवाड़ी युवा मंच का कैंसर जागरुकता अभियान- बिष्टुपुर स्थित राजस्थान भवन में अस्थायी कार्यालय का उदघाटन संवाददाता, जमशेदपुर रोग के बारे सही जानकारी ही बचाव की पहली सीढ़ी है. नियमित जांच, थोड़ी सी देखभाल से हम निरोग रह सकते हैं. बस एक छोटी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2015 10:22 PM

छोटी से कोशिश दे सकती है कैंसर से छुटकारा : एसडीअो – मारवाड़ी युवा मंच का कैंसर जागरुकता अभियान- बिष्टुपुर स्थित राजस्थान भवन में अस्थायी कार्यालय का उदघाटन संवाददाता, जमशेदपुर रोग के बारे सही जानकारी ही बचाव की पहली सीढ़ी है. नियमित जांच, थोड़ी सी देखभाल से हम निरोग रह सकते हैं. बस एक छोटी सी कोशिश करनी है. यही कोशिश मारवाड़ी युवा मंच कर रहा है. राज्य सरकार ऐसे असाध्य रोगों का इलाज के लिए 4 लाख रुपये तक अनुदान देती है. उक्त बातें एसडीओ आलोक कुमार ने कहीं. वे गुरुवार को बिष्टुपुर स्थित राजस्थान भवन में मारवाड़ी युवा मंच की जमशेदपुर शाखा की ओर से स्थापित कैंसर जागरूकता अभियान के अस्थायी कार्यालय के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे. मौके पर सिंहभूम चेंबर अॉफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष सुरेश सोंथालिया और पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष उमेश शाह ने अपने विचार रखे. समारोह में मुख्य प्रायोजक रचना हेल्थ केयर फाउंडेशन के प्रतिनिधि उत्तम नरेडी उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन मंटू अग्रवाल ने व संचालन प्रकाश शर्मा ने किया. दो दिवसीय नि:शुल्क कैंसर जांच शिविर मंच की ओर से लगाये गये दो दिवसीय निःशुल्क शिविर में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक पंजीकृत लोगों की निःशुल्क जांच की जायेगी. पॉलीथीन का प्रयोग खतरनाकश्री कुमार ने कहा कि पॉलीथिन व प्लास्टिक के बरतन का प्रयोग खतरनाक है. इसके जरिये ही कैंसर तत्वों का समावेश होता है. इस दौरान अनुमंडलाधिकारी ने शिविर से संबंधित सूचनाओं का पोस्टर जारी किया. ये थे उपस्थितश्रवण मित्तल, महेश गोयल, महेश सोंथालिया, पदम् अग्रवाल, मनीष मूनका, विनीत अग्रवाल, अनीस खिरवाल, गौरव खंडेलवाल, मनोज पुरिया, अनिल चौधरी, राहुल चौधरी, ललित खीरवाल, उमेश खीरवाल, प्रमोद सरायवाला, रितेश केडिया, मुकेश सिंगोदिया, मनोज खेमका, आशीष अग्रवाल, संजय शर्मा, संजय कसेरा, राजू भरतिया, अजय बाजेसरिया, सुभाष तोदी सहित अन्य.

Next Article

Exit mobile version