पिकनिक स्थलों पर होंगे विशेष सुरक्षा इंतजाम
पिकनिक स्थलों पर होंगे विशेष सुरक्षा इंतजाम एसएसपी ने नववर्ष व क्रिसमस को लेकर की बैठक (फ्लैग)वरीय संवाददाता, जमशेदपुरएसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने क्रिसमस, नववर्ष के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था के बिंदु पर एक बैठक सीसीआर में की. बैठक में सिटी एसपी, डीएसपी समेत सभी थाना प्रभारी मौजूद थे. एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को चर्च […]
पिकनिक स्थलों पर होंगे विशेष सुरक्षा इंतजाम एसएसपी ने नववर्ष व क्रिसमस को लेकर की बैठक (फ्लैग)वरीय संवाददाता, जमशेदपुरएसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने क्रिसमस, नववर्ष के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था के बिंदु पर एक बैठक सीसीआर में की. बैठक में सिटी एसपी, डीएसपी समेत सभी थाना प्रभारी मौजूद थे. एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को चर्च में क्रिसमस को लेकर जुटने वाली भीड़ के दौरान गश्ती व सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश दिया. नववर्ष के दौरान चौक-चौराहों में युवकों के अड्डाबाजी को रोकने और हुडदंग करने वालों पर शिकंजा कसा जायेगा. पिकनिक स्थलों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने काे कहा है. स्थलों पर जिला पुलिस के अलावा सीसीआर व पुलिस लाइन के जवानों समेत रैप को भी सुरक्षा के लिए तैनात किया जायेगा. छेड़खानी की घटना पर रोकने के लिए पुलिस की एक अन्य टीम महिला थाना प्रभारी के नेतृत्व में पिकनिक स्थलों व चौक चौराहों पर घुमेंगी और अड्डाबाजी करने वालों को खदेड़ेगी. शांतिपूर्ण माहौल में क्रिसमस तथा नववर्ष के लिए एसएसपी ने पुलिस पदाधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया है. एसएसपी ने करीब एक घंटे तक मीटिंग चलायी. उन्होंने क्षेत्र में अपराधियों पर कड़ी नजर रखने को कहा है.