कान्हू की शूटिंग 14 से 22 जनवरी तक

कान्हू की शूटिंग 14 से 22 जनवरी तकजमशेदपुर. फिल्म निर्देशक प्रभात भट्टाचार्जी की फिल्म कान्हू की शूटिंग शहर में 14 से 22 जनवरी तक होगी. इसके लिए प्रभात भट्टाचार्जी की ओर से स्थानीय कलाकारों से आवेदन लिये जा रहे हैं. भाजपा नेता विकास सिंह और दिलीप पोद्दार उनके इस फिल्म में मुख्य सहयोगी हैं....

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2015 10:55 PM

कान्हू की शूटिंग 14 से 22 जनवरी तकजमशेदपुर. फिल्म निर्देशक प्रभात भट्टाचार्जी की फिल्म कान्हू की शूटिंग शहर में 14 से 22 जनवरी तक होगी. इसके लिए प्रभात भट्टाचार्जी की ओर से स्थानीय कलाकारों से आवेदन लिये जा रहे हैं. भाजपा नेता विकास सिंह और दिलीप पोद्दार उनके इस फिल्म में मुख्य सहयोगी हैं.