नयी पेंशन नीति खत्म करने की मांग
नयी पेंशन नीति खत्म करने की मांग- केंद्रीय रेलमंत्री ने वित्तमंत्री को लिखा पत्र (फ्लैग)- रेलवे में एआइअारएफ अौर एनएफआइआर लंबे समय से है आंदोलनरतवरीय संवाददाता, जमशेदपुर केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने वित्तमंत्री को 2004 की पेंशन नीति खत्म करने के लिए पत्र लिखा है. रेलवे में नयी पेंशन नीति खत्म करने के लिए […]
नयी पेंशन नीति खत्म करने की मांग- केंद्रीय रेलमंत्री ने वित्तमंत्री को लिखा पत्र (फ्लैग)- रेलवे में एआइअारएफ अौर एनएफआइआर लंबे समय से है आंदोलनरतवरीय संवाददाता, जमशेदपुर केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने वित्तमंत्री को 2004 की पेंशन नीति खत्म करने के लिए पत्र लिखा है. रेलवे में नयी पेंशन नीति खत्म करने के लिए एक दशक से अॉल इंडिया रेलवेमेंस फेडरेशन (एआइआरएफ) अौर नेशनल फेडरेशन अॉफ इंडियनरेलवेमेंस (एनएफआइआर) आंदोलनरत है. हाल में अॉल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के महासचिव शिव गोपाल मिश्रा ने केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु से मिलकर नयी पेंशन नीति को खत्म करने की मांग भी की थी. यह जानकारी इंडिया रेलवेमेंस फेडरेशन के महासचिव शिव गोपाल मिश्रा ने दपू रेलवे समेत सभी जोनल में रेलवे यूनियन को आधिकारिक रूप से भेजी है.