ठंड में भगवान को ओढ़ाये जा रहे शाल (दूबे जी)
ठंड में भगवान को ओढ़ाये जा रहे शाल (दूबे जी)- मंदिरों में चढ़ावा के रूप में मिल रहे गर्म शॉल और कंबल – पुजारी पहना रहे हैं भगवान को गर्म कपड़ेनिखिल सिन्हा,उमा शंकर दूबे ठंड के इस मौसम में जहां आम आदमी ठंढ से बचने के लिए तरह-तरह के उपाय कर रहा है, वहीं मंदिरों […]
ठंड में भगवान को ओढ़ाये जा रहे शाल (दूबे जी)- मंदिरों में चढ़ावा के रूप में मिल रहे गर्म शॉल और कंबल – पुजारी पहना रहे हैं भगवान को गर्म कपड़ेनिखिल सिन्हा,उमा शंकर दूबे ठंड के इस मौसम में जहां आम आदमी ठंढ से बचने के लिए तरह-तरह के उपाय कर रहा है, वहीं मंदिरों में स्थापित भगवान की प्रतिमाओं को भी गर्म कपड़े पहनाये जा रहें हैं. शहर के गोलमुरी चौक स्थित हनुमान मंदिर में स्थापित प्रतिमा को रात में ऊनी शॉल ओढ़ा दिया जा रहा है. इसके अलावा टीनप्लेट काली मंदिर, बेल्डीह कालीबाड़ी, साकची कालीबाड़ी सहित शहर के कई मंदिरों में स्थापित प्रतिमाओं को भी गर्म कपड़े पहनाये जा रहे हैं. इधर, मंदिर आने वाले कई भक्त शॉल, कंबल, स्वेटर चढ़ावा के रूप में चढ़ा रहे हैं. मंदिर के पुजारी इसे श्रदापूर्वक भगवान को अर्पित कर रहे हैं.