मानगो : घरेलू विवाद में बड़े भाई को पीटा
मानगो : घरेलू विवाद में बड़े भाई को पीटासंवाददाता, जमशेदपुर मानगो जवाहरनगर रोड नंबर -13 निवासी अनमारुल हक को उसका भाई इफ्तकारुल हक उर्फ मुन्ना ने बेस बॉल स्टीक से प्रहार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. घायल को एमजीएम अस्पताल लाया गया. उसके हाथ-पैर में गंभीर चोट लगी है. बताया जाता है कि […]
मानगो : घरेलू विवाद में बड़े भाई को पीटासंवाददाता, जमशेदपुर मानगो जवाहरनगर रोड नंबर -13 निवासी अनमारुल हक को उसका भाई इफ्तकारुल हक उर्फ मुन्ना ने बेस बॉल स्टीक से प्रहार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. घायल को एमजीएम अस्पताल लाया गया. उसके हाथ-पैर में गंभीर चोट लगी है. बताया जाता है कि एक वर्ष पूर्व दोनों भाइयों के बीच घर का बंटवारा हुआ था. शुक्रवार को अनमारुल हक अपने हिस्सा में कुछ काम करवा रहा था. उसी दौरान उसका छोटा भाई मुन्ना पहुंचा और मारपीट करने लगा. इस संबंध में मानगो पुलिस को भी सूचना दे दी गयी है.