लोयोला : 83 बैच का रीयूनियन 29 को
लोयोला : 83 बैच का रीयूनियन 29 को जमशेदपुर. लोयोला हाइस्कूल के 1983 बैच का रीयूनियन होगा. इसे लेकर स्कूल में 29 दिसंबर को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसमें 83 बैच के करीब 50 से ज्यादा छात्रों का जुटान हो रहा है. बताया गया कि इस बार एल्यूमिनी मीट को कुछ अलग […]
लोयोला : 83 बैच का रीयूनियन 29 को जमशेदपुर. लोयोला हाइस्कूल के 1983 बैच का रीयूनियन होगा. इसे लेकर स्कूल में 29 दिसंबर को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसमें 83 बैच के करीब 50 से ज्यादा छात्रों का जुटान हो रहा है. बताया गया कि इस बार एल्यूमिनी मीट को कुछ अलग बनाया जायेगा. बताया गया कि स्कूल के रेक्टर समेत पूर्व के शिक्षक-शिक्षिकाअों को 15-15 मिनट 1983 बैच के छात्रों की क्लास लेने को कहा गया है. इसके साथ ही उस वक्त के शिक्षक-शिक्षिकाअों के पठन-पाठन के अंदाज की कॉपी करके भी छात्र उन्हें लोटपोट करने वाले हैं. इसकी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. यह जानकारी 1983 बैच के सचिव वी नागराजन ने दी.