क्रिसमस का उत्साह, पिकनिक का आनंद :::: फोटो ऋषि

क्रिसमस का उत्साह, पिकनिक का आनंद :::: फोटो ऋषि लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर जुबिली पार्क, सहित शहर के अन्य पर्यटक स्थलों पर क्रिसमस के दिन पिकनिक मनाने सैलानी उमड़े. सुबह से रही जुबिली पार्क में पिकनिक मनाने वालों की चहल-पहल थी. कोई सपरिवार तो कोई दोस्तों की टोली में पहुंचा था. छोटे बच्चे खेलने में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2015 7:26 PM

क्रिसमस का उत्साह, पिकनिक का आनंद :::: फोटो ऋषि लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर जुबिली पार्क, सहित शहर के अन्य पर्यटक स्थलों पर क्रिसमस के दिन पिकनिक मनाने सैलानी उमड़े. सुबह से रही जुबिली पार्क में पिकनिक मनाने वालों की चहल-पहल थी. कोई सपरिवार तो कोई दोस्तों की टोली में पहुंचा था. छोटे बच्चे खेलने में व्यस्त दिखे. चिल्ड्रेन पार्क व निक्को पार्क में बच्चों ने झूले का आनंद उठाया. भीड़ अधिक होने और जुबिली पार्क मेन रोड में वाहनों की पार्किंग होने से सुबह से शाम तक बार-बार जाम लग रहा. इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.

Next Article

Exit mobile version