कलियुग में श्रीकृष्ण नाम ही आधार : बृजनंदन जी
कलियुग में श्रीकृष्ण नाम ही आधार : बृजनंदन जी(फोटो आयेगी)वसुंधरा एस्टेट में आरंभ हुई श्रीमद्भागवत कथाजमशेदपुर : कलियुग में श्रीकृष्ण नाम ही बड़ा आधार है. भगवान अपने भक्तों को अपनी कृपा से कृतार्थ करते हैं. ब्रह्मा्ंड में ऐसा कोई प्रमाण नहीं है कि जिसने भी शुद्ध मन से प्रभु को याद किया हो और प्रभु […]
कलियुग में श्रीकृष्ण नाम ही आधार : बृजनंदन जी(फोटो आयेगी)वसुंधरा एस्टेट में आरंभ हुई श्रीमद्भागवत कथाजमशेदपुर : कलियुग में श्रीकृष्ण नाम ही बड़ा आधार है. भगवान अपने भक्तों को अपनी कृपा से कृतार्थ करते हैं. ब्रह्मा्ंड में ऐसा कोई प्रमाण नहीं है कि जिसने भी शुद्ध मन से प्रभु को याद किया हो और प्रभु ने उसकी न सुनी हो. मानगो स्थित वसुंधरा एस्टेट में आज से आरंभ हुए सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के प्रथम दिन ब्यासपीठ से बोलते हुए कथावाचक वृजनंदन जी महाराज ने उक्त बातें कहीं. कथा के अधिष्ठान सत्र में आज उन्होंने भागवत श्रवण और भागवत के महात्म्य पर प्रकाश डालते हुए महाराज जी ने कई प्रसंग सुनाये. महाराज जी ने कहा कि श्रीमद्भागवत में संसार की समस्त समस्याओं का समाधान है. जीव को केवल ध्यान साधना की जरूरत है. कथावाचक वृजनंदन जी महाराज के साथ 8 सदस्यीय दल शहर आया है. वृजनंदन जी ने आज कलश यात्रा के दौरान मंदिर प्रांगण में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ श्रीमद्भागवत पुराण की पूजा की. इससे पूर्व निकली कलश यात्रा में 51 महिलाओं ने शिरकत की. शनिवार की कथाशनिवार को कथा के दौरान व्यास-नारद संवाद, पांडव-चरित, शुकदेव आगमन प्रसंग की कथा होगी.
