काम के लिए रघुवर सरकार काे वक्त दें : शिबू साेरेन- शहीद निर्मल महताे को श्रद्धांजलि देने जमशेदपुर पहुंचे झामुमो सुप्रीमो- सर्किट हाउस में पत्रकारों के सवाल पर पूर्व मुख्यमंत्री ने खुलकर कहाउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुररघुवर सरकार से बेहतर काम की उम्मीद रखते हैं, ताे उन्हें आैर वक्त देना हाेगा. हालांकि एक साल में जितना काम होना चाहिए, उतना ताे नहीं हुआ. लेकिन जितने काम हुए हैं, वो ठीक हैं. बेहतर व बहुत ज्यादा काम के लिए एक साल का वक्त बहुत कम है. उक्त बातें झामुमो सुप्रीमो सह पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन ने कही. वे शुक्रवार को जमशेदपुर के सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. वे शहीद निर्मल महताे के 65वें जयंती समाराेह के लिए जमशेदपुर पहुंचे थे. वे पत्रकारों के सवाल का जवाब दे रहे थे. झारखंड में हाे रहे ट्रांसफर पाेस्टिंग पर श्री साेरेन ने कहा कि काेई भी सरकार रहे, तबादले हाेंगे ही. हालांकि इसका ख्याल रखना चाहिए कि काम करनेवालों को बने रहने देना चाहिए. उनके साथ अन्याय नहीं हाेना चाहिए. पंचायत चुनाव के परिणाम पर उन्हाेंने कहा कि जनता ने गांव में झामुमाे के पक्ष में परिणाम दिया है. श्री साेरेन ने कहा कि जनता चाहती है कि ठीक-ठाक काम हाे. ऐसे में हमारा यही प्रयास हाेगा कि सरकार बेहतर ढंग से गरीबाें की बातें सुने. राज्य की विधि-व्यवस्था के बारे में पूछे जाने पर श्री साेेरेन ने कहा कि सब ठीक है, कहीं काेई समस्या नहीं है. श्री साेरेन ने चमरिया स्थित शहादत स्थल आैर उलियान स्थित शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर शहीद निर्मल महतो को श्रद्धांजलि दी. इस दाैरान उनके साथ पवन सिंह भी माैजूद थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
काम के लिए रघुवर सरकार को वक्त दें : शिबू सोरेन
काम के लिए रघुवर सरकार काे वक्त दें : शिबू साेरेन- शहीद निर्मल महताे को श्रद्धांजलि देने जमशेदपुर पहुंचे झामुमो सुप्रीमो- सर्किट हाउस में पत्रकारों के सवाल पर पूर्व मुख्यमंत्री ने खुलकर कहाउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुररघुवर सरकार से बेहतर काम की उम्मीद रखते हैं, ताे उन्हें आैर वक्त देना हाेगा. हालांकि एक साल में जितना काम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement