17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराधियों का डाटा तैयार कर रही सीआइडी

जमशेदपुर : राज्य में आपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण के लिए सीआइडी (क्राइम इनवेस्टिगेशन डिपार्टमेंट) अपराधियों का डाटा तैयार कर रही है. इससे अपराधियों की गतिविधियों व मोबाइल पर नजर रखी जायेगी. इससे पुलिस को अपराधियों की प्लानिंग व पूर्व की घटनाओं के बारे में जानकारी मिल सकेगी. इस संबंध में झारखंड पुलिस के प्रवक्ता एडीजी […]

जमशेदपुर : राज्य में आपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण के लिए सीआइडी (क्राइम इनवेस्टिगेशन डिपार्टमेंट) अपराधियों का डाटा तैयार कर रही है. इससे अपराधियों की गतिविधियों व मोबाइल पर नजर रखी जायेगी. इससे पुलिस को अपराधियों की प्लानिंग व पूर्व की घटनाओं के बारे में जानकारी मिल सकेगी. इस संबंध में झारखंड पुलिस के प्रवक्ता एडीजी एसएन प्रधान ने बताया कि अपराधियों का साइबर लिंक भी इकट्ठा किया जा रहा है. वहीं ऐसे क्षेत्र चिह्नित किये जा रहे हैं, जहां से आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है.

सभी जिले के एसपी देख सकेंगे डाटा : एडीजी प्रधान ने बताया कि राज्य के करीब 2000 अपराधियों का डाटा बेस सीअाडी ने तैयार किया है. कुछ और अपराधियों का डाटा बेस तैयार किया जायेगा. वहीं पूर्व में तैयार डाटा बेस को अपडेड किया जा रहा है. अपराधियों का प्रोफाइल और रिकॉर्ड सभी जिले के एसपी को उपलब्ध कराया जायेगा.

इसके लिए उन्हें पासवर्ड प्रदान किया जायेगा. इससे उन्हें केस अनुसंधान में मदद मिल सकती है. डीएसपी के नेतृत्व में कई टीमों का गठन : डाटा बेस तैयार करने और घटना की जांच के लिए सीआइडी के डीएसपी स्तर पर टीम गठित की गयी है. सीआइडी की मदद पुलिस कर रही है. कुछ घटना के अभियुक्तों की गिरफ्तारी के बाद सीआइडी ने पूछताछ भी शुरू की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें