सभी जिले के एसपी देख सकेंगे डाटा : एडीजी प्रधान ने बताया कि राज्य के करीब 2000 अपराधियों का डाटा बेस सीअाडी ने तैयार किया है. कुछ और अपराधियों का डाटा बेस तैयार किया जायेगा. वहीं पूर्व में तैयार डाटा बेस को अपडेड किया जा रहा है. अपराधियों का प्रोफाइल और रिकॉर्ड सभी जिले के एसपी को उपलब्ध कराया जायेगा.
इसके लिए उन्हें पासवर्ड प्रदान किया जायेगा. इससे उन्हें केस अनुसंधान में मदद मिल सकती है. डीएसपी के नेतृत्व में कई टीमों का गठन : डाटा बेस तैयार करने और घटना की जांच के लिए सीआइडी के डीएसपी स्तर पर टीम गठित की गयी है. सीआइडी की मदद पुलिस कर रही है. कुछ घटना के अभियुक्तों की गिरफ्तारी के बाद सीआइडी ने पूछताछ भी शुरू की है.