भालुबासा के युवक की बाइक से गिर कर मौत
जमशेदपुर. मानगो रोड नंबर 14 के पास चलती बाइक से गिर कर भालुबासा आदर्श नगर निवासी युकिल पूरण की मौत हो गयी. वह बाइक से घर जा रहा था. शव को मानगो पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. घटना शुक्रवार रात करीब 10.30 बजे की है. घटना के संबंध में बताया जाता है […]
जमशेदपुर. मानगो रोड नंबर 14 के पास चलती बाइक से गिर कर भालुबासा आदर्श नगर निवासी युकिल पूरण की मौत हो गयी. वह बाइक से घर जा रहा था. शव को मानगो पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. घटना शुक्रवार रात करीब 10.30 बजे की है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि युवक बाइक से साकची की ओर जा रहा था.
मानगो रोड नंबर 14 के पास अचानक बाइक से गिर गया. इसके बाद आस पास के लोगों की भीड़ लग गया. सूचना पाकर मानगो पुलिस पहुंची. वह युकिल को एमजीएम अस्पताल ले गयी, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उसके बाद मानगो पुलिस मृतक के परिवार के लोगों से संपर्क करने का प्रयास किया. लेकिन समाचार लिखे जाने तक मृतक के परिवार के लोगों से संपर्क नहीं हो पाया.
15 मिनट तक सड़क पर गिरा रहा : पुलिस को सूचना देने वाले युवक ने बताया कि करीब 15 मिनट तक युकिल बाइक से गिरने के बाद सड़क पर पड़ा हुआ था. इस दौरान कई टेंपो को भी रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन किसी ने युकिल को अस्पताल ले जाने में जल्दबाजी नहीं दिखायी. एमजीएम अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि कुछ देर पूर्व लाने पर उसकी जान बच सकती थी.