ग्रेजुएट कॉलेज की एनसीसी इकाई बंद
ग्रेजुएट कॉलेज की एनसीसी इकाई बंद- कैडेट्स को एबीएम कॉलेज शिफ्ट किया गयावरीय संवाददाता, जमशेदपुरसाकची स्थित द ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वीमेन में एनसीसी इकाई अधिक दिन तक नहीं चल सकी. करीब छह महीने पहले ही इसे बंद कर दिया गया है. वहीं इकाई से जुड़ी व इच्छुक कैडेट्स (छात्राओं) को एबीएम कॉलेज एनसीसी इकाई […]
ग्रेजुएट कॉलेज की एनसीसी इकाई बंद- कैडेट्स को एबीएम कॉलेज शिफ्ट किया गयावरीय संवाददाता, जमशेदपुरसाकची स्थित द ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वीमेन में एनसीसी इकाई अधिक दिन तक नहीं चल सकी. करीब छह महीने पहले ही इसे बंद कर दिया गया है. वहीं इकाई से जुड़ी व इच्छुक कैडेट्स (छात्राओं) को एबीएम कॉलेज एनसीसी इकाई में एनरॉल किया गया है. कॉलेज से मिली जानकारी के अनुसार एनसीसी अधिकारी की कमी के कारण कॉलेज की इस इकाई को बंद करना पड़ा. हालांकि इससे पूर्व कॉलेज प्रशासन ने प्रयास किया, लेकिन कोई शिक्षिका एनसीसी अधिकारी बनने को तैयार नहीं हुई. इसके बाद प्रावधानों के तहत एनसीसी में रुचि रखनेवाली कैडेट्स का एनरॉलमेंट एबीएम कॉलेज इकाई में कराया गया. इस तरह वे क्लास ग्रेजुएट कॉलेज में करती हैं, जबकि एनसीसी से जुड़ी गतिविधियों वगैरह के लिए उन्हें एबीएम कॉलेज जाना पड़ता है.- पहले जो शिक्षिका एनसीसी अधिकारी का कार्यभार संभाल रही थीं, उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त नहीं किया था. महिला कॉलेज में एनसीसी अधिकारी महिला शिक्षिका ही होंगी. इसके अलावा अन्य अहर्ताएं हैं. सारा कुछ अहर्ता रखनेवाली शिक्षिकाओं के समक्ष रखा गया. लेकिन कोई शिक्षिका यह कार्यभार संभालने को तैयार नहीं हुईं. इस कारण कॉलेज की एनसीसी इकाई बंद करनी पड़ी.- डॉ उषा शुक्ल, प्रभारी प्राचार्या, ग्रेजुएट कॉलेज