ट्रेन से कट कर टीएसपीडीएल कर्मचारी की मौत (दूबे जी)
ट्रेन से कट कर टीएसपीडीएल कर्मचारी की मौत (दूबे जी)- टीएसपीडीएल यूनियन के अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय के मौसेरा भाई का पुत्र था संजीव- घटनास्थल पर पहुंचे राकेश्वर पांडेय – टाटानगर स्टेशन के शंटिंग यार्ड में ट्रेन से कटा – पुलिस घटना को आत्महत्या बता रही हैसंवाददाता, जमशेदपुर टाटा स्टील प्रोसेसिंग एंड डिस्ट्रीब्यूट लिमिटेड (टीएसपीडीएल) के […]
ट्रेन से कट कर टीएसपीडीएल कर्मचारी की मौत (दूबे जी)- टीएसपीडीएल यूनियन के अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय के मौसेरा भाई का पुत्र था संजीव- घटनास्थल पर पहुंचे राकेश्वर पांडेय – टाटानगर स्टेशन के शंटिंग यार्ड में ट्रेन से कटा – पुलिस घटना को आत्महत्या बता रही हैसंवाददाता, जमशेदपुर टाटा स्टील प्रोसेसिंग एंड डिस्ट्रीब्यूट लिमिटेड (टीएसपीडीएल) के स्थायी कर्मचारी संजीव कुमार चतुर्वेदी (35) की टाटानगर के शंटिंग यार्ड में ट्रेन से कटकर मौत हो गयी. घटना शनिवार दिन के 12 बजे की है. रेल पुलिस ने शव कब्जे में कर परिजनों को सूचना दी. शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. मृतक टीएसपीडीएल यूनियन के अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय के मौसेरा भाई का बेटा था. सूचना मिलते ही राकेश्वर पांडेय और कंपनी के कई कर्मचारी टाटानगर स्टेशन पहुंचे. संजीव कुमार टीएसपीडीएल बारा प्लांट के कर्मचारी थे. 2006 में स्थायी हुये थे. वह ट्यूब बारडीह के डीएस फ्लैट में अपनी पत्नी और ढ़ाई वर्ष की बच्ची के साथ रहते थे. पुलिस घटना को आत्महत्या बता रही है. सुबह में हुआ था विवाद : पड़ाेसी संजीव के पड़ोसी ने बताया कि सुबह में पति-पत्नी के बीच कुछ विवाद हुआ था. इस दौरान वह चिल्ला कर बात कर रहे थे. थोड़ी देर के बाद उन्होंने फोन कर अपने किसी साथी को बुलाया. इसके बाद साथी के साथ उसकी गाड़ी से निकल गये. उसके बाद उनकी पत्नी ने फोन पर किसी को बताया कि वह गलत प्रकार से बात कर रहे हैं. संजीव के जाने के थोड़ी देर बाद उनकी पत्नी अपनी ढाई वर्ष की बेटी को लेकर क्वार्टर में ताला बंद कर निकल गयी. उनका ससुराल मनीफीट में बताया जा रहा है. वहीं संजीव(मृतक) के चाचा विनोद कुमार पांडेय ने रेल थाने को लिखित दी है कि संजीव सुबह आठ बजे अपने घर से निकला था. वह किसी काम से लोको रेलवे क्राॅसिंग की तरफ जा रहा था. वहीं शंटिंग यार्ड के पास ट्रेन से कटने पर उनकी मौत हो गयी. वह किस काम से वहां गये थे, इसके बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं मिली है. गुरुवार को बी-शिफ्ट ड्यूटी की कंपनी के लोगों ने बताया कि गुरुवार को संजीव ने बी शिफ्ट ड्यूटी की थी. शनिवार को भी शायद उनकी बी शिफ्ट में ड्यूटी थी. वह मूल रुप से भेलपुर थाना (बनारस, उत्तर प्रदेश) के रहने वाले थे.