22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रहत मर्यादा व गुरबाणी की मिली सीख (फोटो के बारे में त्रिलोचन बतायेंगे)

रहत मर्यादा व गुरबाणी की मिली सीख (फोटो के बारे में त्रिलोचन बतायेंगे)स्टेशन रोड : धर्म प्रचार कमेटी के शिविर का दूसरा दिनवरीय संवाददाता, जमशेदपुररहत मर्यादा का पालन व उसका अनुसरण एक सिख का प्रथम कर्तव्य है वे इससे विमुख नहीं हो सकते हैं. उक्त बातें वीर गुरप्रताप सिंह ने शिविर के दूसरे दिन प्रतिभागियो […]

रहत मर्यादा व गुरबाणी की मिली सीख (फोटो के बारे में त्रिलोचन बतायेंगे)स्टेशन रोड : धर्म प्रचार कमेटी के शिविर का दूसरा दिनवरीय संवाददाता, जमशेदपुररहत मर्यादा का पालन व उसका अनुसरण एक सिख का प्रथम कर्तव्य है वे इससे विमुख नहीं हो सकते हैं. उक्त बातें वीर गुरप्रताप सिंह ने शिविर के दूसरे दिन प्रतिभागियो से कहीं. वे स्टेशन रोड गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, जुगसलाई की ओर से धर्म प्रचार कमेटी, जमशेदपुर व महाराजा रणजीत सिंह सेवा दल द्वारा आयोजित गुरमत चेतना कैंप के दूसरे दिन प्रतिभागियों को संबोधित कर रहे थे. श्री सिंह ने कहा कि आनंद कारज (विवाह) भी रहत मर्यादा के अनुसार होना चाहिये. खर्चीले विवाह सिखों का सभ्याचार (संस्कृति) नहीं है. शिविर में गुरबाणी विचार, सिखों का इतिहास व मौजूदा हालात पर बीबी मनप्रीत कौर ने विचार रखे. जसवंत सिंह जस्सू, सुखवंत सिंह सुक्खु, बीबी हरप्रीत कौर व कोलकाता के प्रचारक बेअंत सिंह ने भी गुरमत ज्ञान पर बल दिया. जसप्रीत सिंह शैली, जसवन्त सिंह जस्सू, बीबी हरप्रीत कौर व सुखवंत सिंह सुख्खू ने दस्तार व दुमाला सजाने की कला सिखायी. स्लाइड शो के जरिये गुरमत प्रचार जारी रखा गया. शिविर में कैंप प्रबंधक अवनीत कौर के अलावा मंदीप कौर, अमृत कौर, जीवनजोत सिंह, सन्नी सिंह ने योगदान दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें