जरुरतमंदों के लिए पहुंचे 2500 कंबल, जीएमएच 5
जरुरतमंदों के लिए पहुंचे 2500 कंबल, जीएमएच 5 गम्हरिया. सामाजिक सुरक्षा के तहत गम्हरिया प्रखंड के जरुरतमंदों के लिए सरकार द्वारा कंबल उपलब्ध कराया जा रहा है. बीडीओ शुभ्रा रानी ने बताया कि सरकार द्वारा 21 पंचायतों के लिए कुल 2500 कंबल उपलब्ध कराये गये हैं. प्रति पंचायत के मुखिया को 119 कंबल दिये जायेंगे, […]
जरुरतमंदों के लिए पहुंचे 2500 कंबल, जीएमएच 5 गम्हरिया. सामाजिक सुरक्षा के तहत गम्हरिया प्रखंड के जरुरतमंदों के लिए सरकार द्वारा कंबल उपलब्ध कराया जा रहा है. बीडीओ शुभ्रा रानी ने बताया कि सरकार द्वारा 21 पंचायतों के लिए कुल 2500 कंबल उपलब्ध कराये गये हैं. प्रति पंचायत के मुखिया को 119 कंबल दिये जायेंगे, जिसे उन्हें जरूरतमंद लोगों में बांटना है. सभी मुखियों काे जल्द से जल्द कंबलों का उठाव करने काे कहा गया है.