आप ने किया प्रदर्शन, जेटली के इस्तीफे की मांग, मनमोहन 2

आप ने किया प्रदर्शन, जेटली के इस्तीफे की मांग, मनमोहन 2जमशेदपुर. डीडीसीए घोटाले में केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली के इस्तीफे की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी ने शनिवार को उपायुक्त कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया और उपायुक्त के माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में नैतिकता के आधार पर अरुण जेटली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2015 8:36 PM

आप ने किया प्रदर्शन, जेटली के इस्तीफे की मांग, मनमोहन 2जमशेदपुर. डीडीसीए घोटाले में केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली के इस्तीफे की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी ने शनिवार को उपायुक्त कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया और उपायुक्त के माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में नैतिकता के आधार पर अरुण जेटली को तत्काल पद से मुक्त करने की मांग की गयी है. ज्ञापन में कहा है कि डीडीसीए के अध्यक्ष रहते कई घोटाले हुए अौर स्टेडियम जीर्णोद्धार में 24 करोड़ के स्थान पर 114 करोड़ रुपये का भुगतान कर 90 करोड़ का घोटाला किया गया. प्रदर्शन में अंसार, प्रेम कुमार, कासिफ रजा सिद्दिकी, सुमंत चौधरी, जावेद अहमद, चंदन सिंह, समदानी फारूकी, विकास लोहार, यासिर अहमद, हरेन महतो, उमेश मित्तल, संजीव शर्मा, प्रताप कुमार, एसएन शर्मा, शिव नारायण पंडित, नवल किशोर आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version