33 साल बाद मिलीं सहेलियां

33 साल बाद मिलीं सहेलियांफ्लैग : सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल में जुटीं 1982 बैच की पूर्व छात्राएं फोटो हैरी लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर बेल्डीह क्लब में शनिवार को सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल की 1982 बैच की छात्राअों का री-यूनियन हुआ. इसमें स्कूल में पढ़ने वाली 50 छात्राअों ने हिस्सा लिया. ये सभी 33 वर्ष बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2015 9:25 PM

33 साल बाद मिलीं सहेलियांफ्लैग : सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल में जुटीं 1982 बैच की पूर्व छात्राएं फोटो हैरी लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर बेल्डीह क्लब में शनिवार को सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल की 1982 बैच की छात्राअों का री-यूनियन हुआ. इसमें स्कूल में पढ़ने वाली 50 छात्राअों ने हिस्सा लिया. ये सभी 33 वर्ष बाद आपस मिलीं. 42 छात्राएं शहर के बाहर से हैं. कई छात्राएं विदेश से खास तौर पर री-यूनियन में शामिल होने के लिए शहर पहुंचीं. दोपहर में बेल्डीह क्लब में सिर्फ छात्राएं, जबकि शाम को शहर के एक क्लब में सभी सपरिवार शामिल हुईं अौर बीते दिनों की यादों को आपस में साझा किया. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुआ.ह्वाट्स-एप अौर फेसबुक ने जोड़ा कॉन्वेंट की 82 बैच की पूर्व छात्रा लखनऊ की रहने वालीं मोनिशा मुखर्जी ने जुलाई में अपने बैच की सहेलियों से मिलने की योजना बनायी. इसके बाद उन्होंने बैच की एक-दो सहेलियों से संपर्क किया. धीरे-धीरे सहेलियों को फेसबुक के जरिये खोजा. इसके बाद आपस में नंबर शेयर हुआ अौर छह महीने बाद आयोजन सफल हुआ. तत्कालीन प्रिंसिपल भी हुईं शामिल छात्राअों का उत्साह तब और बढ़ गया, जब उन्होंने पता किया कि 33 साल के अंतराल के बाद उनकी तत्कालीन प्रिंसिपल सिस्टर मारी यूजीन भी शहर में ही हैं. उनका तबादला हो गया था, लेकिन एक बार फिर वह मदर सुपीरियर बन कर कॉन्वेंट पहुंचीं. कार्यक्रम में सभी छात्राअों ने उनका सम्मान किया, अौर बताया कि सभी उनसे कितना डरती थीं. इसके साथ ही तत्कालीन शिक्षक ललिता सरीन अौर नरगिस मेडॉन ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इनको भी सम्मानित किया गया. प्रेजेंटेशन में दिखी पुराने दिनों की झलक छात्राअों की अोर से एक प्रेजेंटेशन तैयार किया गया था. इसमें उन्होंने तसवीरों के माध्यम से दिखाया कि जब वे स्कूल में थीं, तब कैसी दिखती थीं अौर अब कैसी दिख रही हैं अौर प्रोफेशन के तौर पर क्या कर रही हैं. इसकी सबों ने सराहना की. कार्यक्रम में प्रिंसिपल सिस्टर मृदुला, टीएमएच की डॉक्टर डॉ ममता, डॉ आलोका, पूर्व छात्रा सुमिता घोष, यूएस से शालिनी, सिडनी से डॉ पावर्ती मेनन भी मुख्य रूप से शामिल थीं.

Next Article

Exit mobile version