सोनारी : लोन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी, जेल
सोनारी : लोन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी, जेल जमशेदपुर. फर्जी आइडी बना कर दस लाख रुपये लोन दिलाने के नाम पर 67 हजार रुपये की ठगी करने के आरोपी संतोष बहादुर को सोनारी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी ने बागबेड़ा निवासी राज वर्मा के नाम की आइडी से ड्राइविंग लाइसेंस […]
सोनारी : लोन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी, जेल जमशेदपुर. फर्जी आइडी बना कर दस लाख रुपये लोन दिलाने के नाम पर 67 हजार रुपये की ठगी करने के आरोपी संतोष बहादुर को सोनारी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी ने बागबेड़ा निवासी राज वर्मा के नाम की आइडी से ड्राइविंग लाइसेंस बनवा कर बैंक में अपना खाता खुलवाया था. उसके बाद बोकारो निवासी शंकर किस्कू से लोन दिलाने के नाम पर 67 हजार रुपया की ठगी की थी. मामला 18 नवंबर 2011 से अब तक का है. सोनारी पुलिस ने बताया कि मामले में और भी तीन लोग शामिल हैं. जांच पूरी होने के बाद जो आरोपी होगा उस पर कार्रवाई की जायेगी.