ह्यनिशानह्ण की प्रस्तुति ह्यमटियाबुर्जह्ण ने जीता प्रथम पुरस्कार
‘निशान’ की प्रस्तुति ‘मटियाबुर्ज’ ने जीता प्रथम पुरस्कार(फोटो मटियाबुर्ज के नाम से सेव है)बोंगाईगांव में चार दिवसीय नाट्य प्रतियोगिता आयोजितलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर शहर की नाट्य संस्था निशान ने असम को बोंगाईगांव स्थित रेलवे इंस्टीट्यूट में 19 से 24 दिसंबर तक आयोजित 16वें अखिल भारतीय नाट्य महोत्सव में अपनी नाट्य प्रस्तुति ‘मटियाबुर्ज’ के लिए प्रथम […]
‘निशान’ की प्रस्तुति ‘मटियाबुर्ज’ ने जीता प्रथम पुरस्कार(फोटो मटियाबुर्ज के नाम से सेव है)बोंगाईगांव में चार दिवसीय नाट्य प्रतियोगिता आयोजितलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर शहर की नाट्य संस्था निशान ने असम को बोंगाईगांव स्थित रेलवे इंस्टीट्यूट में 19 से 24 दिसंबर तक आयोजित 16वें अखिल भारतीय नाट्य महोत्सव में अपनी नाट्य प्रस्तुति ‘मटियाबुर्ज’ के लिए प्रथम पुरस्कार जीता है. कटक में आयोजित राष्ट्रीय नाट्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने के बाद संस्था को बोंगाईगांव से यह आमंत्रण प्राप्त हुआ था. चार दिवसीय नाट्य महोत्सव के अंतिम दिन प्रस्तुत निशान के नाटक मटियाबुर्ज ने दर्शकों को पूरे समय बांधे रखा. श्याम कुमार द्वारा निर्देशित नाटक में संदेश दिया कि समाज से दूर जाकर मानवता का भला नहीं किया जा सकता. आयोजन में प्रस्तुति के बाद निर्देशक श्याम कुमार को शॉल ओढ़ाकर व स्मृतिचिह्न देकर सम्मानित किया गया.